नई दिल्ली :संसद में सरकार की ओर से दिए जाने वाले जवाब अक्सर आलोचना के घेरे में रहते हैं. हालांकि, कई मौकों पर स्पीकर जैसी गंभीर कुर्सी पर बैठने वाले सभापति भी चुटकी लेते दिख जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ बजट सत्र के नवें दिन जब स्पीकर ओम बिरला ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के विस्तार से दिए गए जवाब के बाद कहा, मंत्री और सांसद दोनों इंटेलिजेंट हैं, ऐसे में एक सवाल के जवाब में ही घंटों लग जाएंगे.
लोक सभा स्पीकर ने ली चुटकी- मंत्री-सांसद दोनों इंटेलिजेंट, ऐसे सवाल-जवाब हों तो एक घंटा लग जाए - संसद समाचार
लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने संसद के बजट सत्र के नौवें दिन शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी के विस्तृत जवाब पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि मंत्री-सांसद दोनों इंटेलिजेंट, ऐसे सवाल-जवाब हों तो एक घंटा लग जाए.
हरदीप सिंह पुरी ओम बिरला
इससे पहले एक अन्य सवाल के जवाब में भी स्पीकर ओम बिरला ने हरदीप पुरी से कहा कि आप सांसदों को बैठक में नहीं बुलाते, ऐसी शिकायत मिलती है. इस पर हरदीप पुरी ने कहा कि उनके पास तमाम बैठकों का ब्योरा है.
Last Updated : Feb 10, 2022, 7:14 PM IST