सरगुजा :आपने शाहरुख खान की फिल्म स्वदेश तो जरूर देखी होगी. इस फिल्म में शाहरुख अपने गांव आकर कुछ ऐसा करते हैं, जिससे उनके गांव में बिजली की समस्या दूर हो जाती है. बिजली की समस्या का समाधान उनके गांव के पास ही होता है लेकिन उस ओर किसी का ध्यान नहीं जाता. ठीक इसी तरह छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले का गांव पानी की कमी से जूझ रहा था. इस कमी को पूरा करने के लिए आसपास के गांववालों ने एक युक्ति अपनाई. जिसके बाद अब इस पानी विहीन गांव में चौबीस घंटे पानी आता है.
पहाड़ चीरकर लाया पानी :ईटीवी भारत की टीम अंबिकापुर से 70 किलोमीटर दूर लखनपुर विकासखंड के गांव जामा (Jama village of Lakhanpur block) पहुंची. यहां ग्रामीण सरकारी तंत्र का इंतजार करते-करते परेशान हो गए तो उन्होंने खुद ही पानी की समस्या का समाधान ढूंढ निकाला. समाधान क्या था, ये जानने के लिए ईटीवी की टीम ग्रामीणों के साथ तीन हजार फीट ऊपर पहाड़ पर पहुंची. वहां पहुंचने के बाद जो नजारा हमने देखा वो वाकई दिल को सुकून देने वाला था. ग्रामीणों ने थोड़ी सी मेहनत करके अपने जलविहीन गांव को जलमय कर दिया था.