चंडीगढ़:आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) से राज्यसभा सदस्य बने पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Former Cricketer Harbhajan Singh) ने अपने राज्यसभा वेतन को लेकर बड़ा फैसला किया है. हरभजन सिंह ने कहा कि वे राज्यसभा से मिलने वाले वेतन को किसान परिवार की बहनों की शिक्षा और कल्याण पर खर्च करेंगे. हरभजन सिंह ने कहा कि वह देश की भलाई के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं वह करेंगे.
हरभजन सिंह हाल ही में आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब से राज्यसभा के लिए चुने गए हैं. गौरतलब है कि हरभजन सिंह को आप ने पंजाब से सांसद बनाया है. किसान आंदोलन में भज्जी की भूमिका पर भी सवाल उठाया जा रहा था क्योंकि उन्होंने खुले तौर पर किसानों का समर्थन नहीं किया था. जालंधर के रहने वाले हरभजन सिंह के पहले भाजपा में शामिल होने की अफवाह थी. पंजाब चुनाव के दौरान भी चर्चाएं चल रही थीं. इसके बाद पंजाब कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष नवजोत सिद्धू की हरभजन भज्जी से मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे.