बरेली: तीन तलाक कानून और गरीबों को निशुल्क राशन मिलने मुरीद महिला को बीजेपी को वोट देना भारी पड़ गया. इससे नाराज ससुराल के लोगों ने महिला की पिटाई कर उसे घर से बाहर निकाल दिया. इसके साथ ही उसे तलाक दिए जाने की धमकी दी है. पुलिस से करने पर महिला को जान से मारने की भी धमकी मिली है. इस मामले में महिला ने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन फरहत नकवी से मिलकर मदद की गुहार लगाई है.
बता दें कि मामला बारादरी थाना क्षेत्र के एजाज नगर गौटिया मोहल्ला का है. यहां के निवासी ताहिर अंसारी की बेटी उजमा का निकाह मोहल्ले के ही तस्लीम अंसारी के साथ पिछले साल जनवरी 2021 में हुआ था. पीड़ित महिला के मुताबिक दोनों की लव मैरिज हुई थी. पीड़िता ने बताया कि विधानसभा चुनाव में उसने भाजपा को वोट दिया था.
मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित महिला ये भी पढ़ें- 'द कश्मीर फाइल्स' की टीम ने योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, कहा-फिल्म में दिखाई गई 'सच्चाई'
इस बात की भनक जब रिश्ते में मामा मौलाना तय्यब और देवर आरिफ को लगी तो दोनों भड़क गए. मामा और देवर ने मिलकर उजमा को जमकर पीटा. इस दौरान मामा और देवर ने कहा कि भाजपा को वोट दिया है तो वो अपना तीन तलाक रोक कर दिखाए, उसका पति उसे तलाक देगा. इसके बाद महिला को घर से बाहर निकाल दिया.
पीड़िता ने बताया कि उसके पिता मेहनत-मजदूरी करके परिवार का चलाते हैं. बेटी साथ हुई घटना से उसके परिजन बेहद परेशान हैं. वहीं मामले में समाज सेवी फरहत नकवी का कहना है कि उजमा ने घटना की जानकारी दी है. मामले में वो उजमा को न्याय दिलाने के लिए पुलिस में लिखित शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग करेंगी.