श्रीनगर:नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार के 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज फहराने में किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए, लेकिन साथ ही कोई बाध्यता भी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, 'इसमें किसी को कोई आपत्ति क्यों होनी चाहिए. यह देश का ध्वज है, इसे घर पर फहराने की अनुमति है. यह सरकार का मिशन है और मुझे नहीं लगता कि किसी को इससे कोई आपत्ति होनी चाहिए.'
'हर घर तिरंगा' अभियान पर बोले उमर- राष्ट्रीय ध्वज फहराने में किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए - Umar Abdullah on har ghar tiranga
केंद्र सरकार के 'हर घर तिरंगा' अभियान पर उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि राष्ट्रीय ध्वज फहराने में किसी को भी कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए, लेकिन झंडा फहराने को लेकर कोई बाध्यता भी नहीं होनी चाहिए.
हर घर तिरंगा
उन्होंने यह भी कहा कि, 'झंडा फहराने की कोई बाध्यता या मजबूरी नहीं होनी चाहिए. यानी किसी को इसे फहराने से नहीं रोकना चाहिए और इसी तरह किसी को भी इसे फहराने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए.' अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के बारे में एक सवाल पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा, 'मैंने चुनाव के बारे में कुछ नहीं सुना है.'
यह भी पढ़ें-सरकार ने झंडा संहिता में किया बदलाव, अब दिन-रात फहराया जा सकता है तिरंगा