नई दिल्ली : पूरा देश सोमवार को 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाएगा. इससे पहले हर घर तिरंगा अभियान पूरे देश को आगोश में ले चुका है. इमारतें राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंगों की रोशनी से जगमगा चुकी हैं. लोगों ने अपने-अपने घरों के ऊपर और वाहनों पर तिरंगा झंडा लगा रखा है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह हर घर तिरंगा मुहिम को मिली शानदार प्रतिक्रिया से बेहद खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
पीएम ने कहा कि इस मुहिम में विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को रिकॉर्ड भागीदारी करते देखा जा रहा है. मोदी ने ट्वीट किया, 'हर घर तिरंगा' मुहिम को मिली शानदार प्रतिक्रिया से अत्यंत खुश और गौरवान्वित हूं. हम जीवन के हर क्षेत्र के लोगों की रिकॉर्ड भागीदारी देख रहे हैं.' उन्होंने कहा कि यह 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाने का बेहतरीन तरीका है. प्रधानमंत्री ने लोगों से राष्ट्रीय तिरंगे के साथ अपनी तस्वीरें साझा करने का आग्रह किया.
गुजरात से अपनी कार को तिरंगा के रंगों में रंगकर दिल्ली आया.
गोवा में निकली तिरंगा बोट रैली.
कठुआ में कश्मीर पुलिस ने 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत तिरंगा बाइक रैली निकाली.
डीआरडीओ कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस से पहले प्रोजेक्शन मैपिंग की गई.
हिमाचल प्रदेश: मंडी में स्वतंत्रता दिवस से पहले ऐतिहासिक विक्टोरिया ब्रिज पर तिरंगे के रंग की रंग-बिरंगी लाइटों से रोशनी की गई.
आजादी के अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में इंदौर में भारत का नक्शा बनाने के लिए पांच हजार से ज्यादा लोग एक स्थान पर जुटे और मानव श्रृंखला के जरिए भारत का नक्शा बनाया. वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी इसे दर्ज किया गया है.