नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया बृहस्पतिवार को टीकाकरण के मुद्दे पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे और पहली खुराक ले चुके सभी वयस्कों के लिए दूसरी खुराक सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 'हर घर दस्तक' अभियान को आगे बढ़ाने पर चर्चा करेंगे.
सूत्रों ने बुधवार को बताया कि यह बैठक सुबह डिजिटल मध्यम से होगी. उन्होंने बताया कि यह बैठक तीन नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के उन 45 जिलों के जिलाधिकारियों और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ हुई बैठक की ही कड़ी है जहां पर 50 प्रतिशत से कम वयस्कों ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक अब तक ली है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक भारत में 94 करोड़ वयस्क आबादी में से 79.2 प्रतिशत ने कोविड-19 टीके की कम से कम एक खुराक ले ली है जबकि 37 प्रतिशत ने टीके की दोनों खुराक ले ली है.