दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Happy Raksha Bandhan 2021: इन मैसेज, कोट्स से विश करें भाई-बहनों को रक्षाबंधन का त्योहार

Happy Raksha Bandhan 2021: हर साल रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है. आज रविवार को पूरा देश रक्षाबंधन का त्योहार मना रहा है. नीचे दिए मैसेज, कोट्स से भाई-बहनों को रक्षाबंधन का त्योहार विश करें.

रक्षाबंधन
रक्षाबंधन

By

Published : Aug 22, 2021, 8:16 AM IST

लखनऊ: देश में आज रक्षाबंधन (Happy Raksha Bandhan 2021) का त्योहार मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म में इस त्योहार का बड़ा महत्व रखता है. इस दिन बहन भाई को तिलक कर कलाई पर राखी बांधती हैं. आज रविवार श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि के दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. रक्षाबंधन के इस त्योहार पर बधाई देने का चलन है. ऐसे में हम आपके लिए कुछ मैसेज, कोट्स और स्‍टेट्स लेकर आए हैं, जिन्हें शेयर करके अपने भाई-बहनों को रक्षाबंधन की बधाई दे सकते हैं.

  • Happy Raksha Bandhan 2021 बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता, वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता. अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं, पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता. रक्षा बंधन की शुभकामनाएं
  • Happy Raksha Bandhan 2021 चंदन की डोरी, फूलों का हार, आया सावन का महीना और राखी का त्योहार, जिसमें झलकता है भाई-बहन का प्यार.
  • Happy Raksha Bandhan 2021 तोड़े से भी न टूटे, ये ऐसा बंधन है, इस बंधन को सारी दुनिया, कहती रक्षा बंधन है.
  • Happy Raksha Bandhan 2021 ये लम्हा कुछ खास है, बहन के हाथों में भाई का हाथ है, ओ बहना, तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है. तेरे सुकून की खातिर, तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है.
  • Happy Raksha Bandhan 2021 ये रक्षा बंधन का पावन त्योहार, लाता है खुशियों की बहार, चारों तरफ हैं खुशियां छाई, भैया आपको राखी की ढेर सारी बधाई.
  • Happy Raksha Bandhan 2021 जन्मों का ये बंधन है, स्नेह और विश्वास का, और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता, जब बंधता है धागा रक्षा बंधन के प्यार का.
  • Happy Raksha Bandhan 2021 आया राखी का त्योहार, छाई खुशियों की बहार, रेशम की डोरी से बांधा एक बहन ने, अपनी भाई की कलाई पर प्यार.
  • Happy Raksha Bandhan 202 बहन वो होती है, जो मां और दोस्त, दोनों बन कर भाई, से रिश्ता निभाती है
  • Happy Raksha Bandhan 2021 कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी, प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी, भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी, बहन के प्यार का पवित्र धुआं है राखी, रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं…
  • ये भी पढ़ें- राखी का लिफाफा: एक कहानी जो आपकी पलकें नम कर देगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details