दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

77th Independence Day: पीएम मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को बधाई दी - PM Modi congratulated on the 77th Independence Day

देश आज आजादी की पर्व मना रहा है. इस मौके पर पूरे भारतवर्ष में उत्साह का माहौल है. वहीं, भारतीय सेना भी देश की सुरक्षा में मुस्तैद है.

PM Modi congratulated on the 77th Independence Day
पीएम मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को बधाई दी

By

Published : Aug 15, 2023, 7:42 AM IST

Updated : Aug 15, 2023, 7:54 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को बधाई दी और उनसे वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को और सशक्त बनाने का आह्वान किया.

उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट 'एक्स' पर कहा, 'आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं. आइए, इस ऐतिहासिक अवसर पर अमृतकाल में विकसित भारत के संकल्प को और सशक्त बनाएं. जय हिंद!'

वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंगलवार को सुबह लाल किले पहुंचे, जहां उन्होंने लगातार 10वीं बार इस ऐतिहासिक प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया. इसके बाद 21 तोपों की सलामी दी गई. इससे पहले, लाल किला पहुंचने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया. लाल किला पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने सलामी गारद का निरीक्षण किया.

इसके बाद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने उनका स्‍वागत किया. प्रधानमंत्री ने जैसे ही राष्ट्रीय ध्वज फहराया, भारतीय वायु सेना के दो उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर मार्क-III ध्रुव ने कार्यक्रम स्थल पर पुष्‍प वर्षा की.

77वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर देश में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सेना के जवान मुस्तैदी से तैनात किए गए हैं.

वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली में अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी अपने आवास पर झंडा फहराया और देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.

गृह मंत्री अमित शाह ने भी 77वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ. देश की आजादी में योगदान देने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों को कोटि-कोटि नमन करता हूँ. यह दिन हमें स्वतंत्रता के यज्ञ में स्वयं को आहूत करने वाले अमर बलिदानियों के स्वप्न के स्वर्णिम भारत के निर्माण के प्रति हमारे कर्तव्यों का भी स्मरण कराता है. आइए, आजादी के अमृतकाल में हम राष्ट्र की एकता और समृद्धि में अपना सर्वोत्तम योगदान देने का संकल्प लें.

Last Updated : Aug 15, 2023, 7:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details