दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Eid-ul-Azha : बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच हुआ मिठाइयों का आदान-प्रदान

Bakrid 2023, ईद-उल-अजहा के मौके पर गुरुवार को राजस्थान के बाड़मेर में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया.

Happy Eid Ul Adha 2023
बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच हुआ मिठाइयों का आदान-प्रदान

By

Published : Jun 29, 2023, 10:08 PM IST

बाड़मेर. ईद-उल-अजहा का पर्व बाड़मेर सहित देशभर में गुरुवार को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. ईद के इस मौके पर जिले में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया. इसके साथ ही दोनों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. सीमा सुरक्षा बल गुजरात की ओर से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई.

राजस्थान के बाड़मेर जिले में सरहद पर बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल में मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया. सीमा सुरक्षा बल गुजरात की ओर से ट्वीट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के बाड़मेर जिले की भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स और पाकिस्तान मरीन के साथ मिठाइयों और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया. एक और ट्वीट के माध्यम से बताया गया कि जिले के मुनाबाव, गडरा, वर्नहार, केलनोर एवं सोमरार की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया.

पढे़ं :ईदुल अजहा की नमाज के बाद समान नागरिक संहिता पर चीफ काजी का बयान, एकतरफा न हो कानून

बता दें कि इससे पहले 26 जनवरी को सरहद पर बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया था. गौर है कि बॉर्डर पर बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स सद्भावना, सौहार्द और भाइचारा बढाने के लिए दोनों देशों के मुख्य त्योहार होली, दीपावली, ईद, 26 जनवरी और 15 अगस्त आदि त्योहारों के मौके पर आपस में एक दूसरे को शुभकामनाएं देने साथ ही मिठाइयों का आदान-प्रदान करते हैं. इससे सरहद पर शांतिपूर्ण माहौल और सौहार्दपूर्ण संबंध बनाने में मदद मिलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details