बाड़मेर. ईद-उल-अजहा का पर्व बाड़मेर सहित देशभर में गुरुवार को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. ईद के इस मौके पर जिले में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया. इसके साथ ही दोनों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. सीमा सुरक्षा बल गुजरात की ओर से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई.
राजस्थान के बाड़मेर जिले में सरहद पर बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल में मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया. सीमा सुरक्षा बल गुजरात की ओर से ट्वीट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के बाड़मेर जिले की भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स और पाकिस्तान मरीन के साथ मिठाइयों और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया. एक और ट्वीट के माध्यम से बताया गया कि जिले के मुनाबाव, गडरा, वर्नहार, केलनोर एवं सोमरार की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया.