दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP: 64 के हुए CM शिवराज, PM मोदी समेत कई नेताओं ने दी बधाईयां - आज लांच होने जा रही है लाडली बहना योजना

मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान आज अपना 64वां बर्थडे मना रहे है, इस मौके पर तमाम नेताओं ने उन्हें बधाई दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 5, 2023, 10:58 AM IST

Updated : Mar 5, 2023, 7:23 PM IST

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज जन्मदिन है लेकिन उन्होंने अपना अध्ययन दिन ना मनाने का निर्णय लिया है, यह महत्वपूर्ण दिन महत्वपूर्ण कामों में लगे यही मेरी कोशिश होती है उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि उनके जन्मदिन के मौके पर होर्डिंग आदि ना लगाएं इसके स्थान पर सभी आज के दिन पौधारोपण करें और किसी जरूरतमंद की मदद करें यही मेरे लिए शुभकामना होगी. उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी है, उधर अपने जन्मदिन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में लाडली बहना योजना की लॉन्चिंग करने जा रहे हैं.

64 के हुए शिवराज:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 5 मार्च को 64 साल के हो गए हैं. दरअसल 5 मार्च 1959 को सीहोर के जैत गांव में जन्में शिवराज सिंह चौहान के पिता का नाम प्रेम सिंह चौहान और मां का नाम सुंदर बाई है. किरार समाज से संबंध रखने वाले सीएम शिवराज की शादी 1992 में साधना सिंह से हुई, शादी के बाद सीएम के 2 बेटे हुए हैं, जिसमें में एक का नाम कार्तिकेय सिंह चौहान और दूसरे का नाम कुणाल सिंह चौहान है. शिवराज ने भोपाल की बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र में डिग्री कर स्वर्ण पदक हासिल किया था. उन्होंने एबीवीपी नेता से अपने करियर की शुरूआत की थी, जिसके बाद वो आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं. आइए तो पांव के भाई और बच्चों के 'मामा' शिवराज के जन्मदिन पर जानते हैं उनके लिए किसने शुभकामनाएं दी हैं.

हैप्पी बर्थडे सीएम शिवराज:
PM ने दी शुभकामनाएं:पीएम मोदी ने सीएम शिवराज के जन्मदिन पर बधाई देते हुए कहा कि "मध्य प्रदेश के कर्मठ मुख्यमंत्री को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. शिवराज चौहान चौहान मप्र को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं, उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की मैं प्रार्थना करती हूं."

अमित शाह ने दी शुभकामनाएं:केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि "मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. मध्य प्रदेश के विकास के प्रति आपकी लगन व समर्पण प्रशंसनीय है, आप इसी समर्पित भाव से प्रदेश की जनता के कल्याण के कार्य करते रहें. मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना करता हूँ."

MUST READ

इन्होंने भी दी शुभकामनाएं: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम को बधाई देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के जनप्रिय, कर्मठ मुख्यमंत्री शिवराज जी से आज केंद्रीय मंत्री तोमर, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जी के साथ पुष्प भेंट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की.

कमल नाथ ने सीएम को इस अंदाज में किया विश: एमपी के पूर्व सीएम कमल नाथ ने कहा कि, "मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं."

आज लांच होने जा रही है लाडली बहना योजना:मुख्यमंत्री के जन्मदिन के दिन प्रदेश में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना लांच होने जा रही है, राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योजना के आवेदन पत्र भरने का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं को बुलाया गया है, योजना लॉन्च करने के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस में मंत्रियों से योजना को लेकर चर्चा की. उधर योजना के आवेदन पत्र भरने के शुभारंभ होने के बाद इस योजना कि गांव गांव में बीजेपी ब्रांडिंग करेगी, इसके लिए पंचायत स्तर तक कार्यक्रम करने की निर्देश दिए गए हैं. कार्यक्रम में इस योजना के अलावा बजट में किए गए महत्वपूर्ण प्रावधानों की लोगों को जानकारी दी जाएगी, गांव के अलावा जिला स्तर पर भी इस तरह के कार्यक्रम होंगे, इसको लेकर मुख्यमंत्री पहले ही सभी विधायकों को निर्देश दे चुके हैं.

Last Updated : Mar 5, 2023, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details