पवन पुत्र हनुमान की जयंती तारीखों को लेकर अक्सर दुविधा बनी रहती है. अबकी बार भी हनुमान जयंती को लेकर लोगों में कंफ्यूजन है कि अबकी बार हनुमान जयंती 5 अप्रैल को मनाई जाएगी या 6 अप्रैल 2023 को. ज्योतिष के जानकारों ने बताया है कि इस साल हनुमान जयंती 6 अप्रैल को मनायी जाएगी.
ज्योतिष के जानकारों के का कहना है कि अबकी बार 5 अप्रैल और 6 अप्रैल 2023 को दोनों दिन पूर्णिमा की तिथि होने की वजह से यह कंफ्यूजन बना हुआ है. लेकिन उदया तिथि की वजह से 6 अप्रैल को ही पूर्णिमा मानी जाएगी और इसी दिन हनुमान जयंती के कार्यक्रमों का आयोजन होगा.
हनुमान जयंती की पूजा का शुभ मुहूर्त 6 अप्रैल 2023 को सबेरे 6:06 से लेकर 7:40 के बीच बताया जा रहा है. हनुमान जी की पूजा करने के लिए लाल फूल जरूरी होता है. इसके साथ साथ सिंदूर, अक्षत, पान का पत्ता, मोतीचूर के लड्डू, हनुमान जी के लाल लंगोट इत्यादि अर्पित किया जा सकता है. इस दिन हनुमान मंदिरों में चालीसा के पाठ और हनुमान के मंत्रों का जाप पूरे दिन किये जाते हैं और भंडारे का भी आयोजन होता है.