मुंबई :महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर हनुमान चालीसा के जाप को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. शिवसैनिकों ने राणे दंपति पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है. खार पुलिस नवनीत को थाने लेकर गई है. शिवसैनिकों ने थाने में शिकायत देकर कहा कि उनके लिए मातोश्री मंदिर की तरह है. राणा दंपति ने उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.
नवनीत ने एक वीडियो जारी किया है. इसमें कहा- मुझे पुलिस जबरन थाने लेकर जा रही है. उन्होंने बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस और नारायण राणे से मदद मांगी है. लोकतंत्र को बचाने में साथ दिया जाए. सरकार लोगों को दबाने का काम कर रही है. गुंडागर्दी की जा रही है. अब देखना होगा कि बीजेपी राणे दंपति के समर्थन में मैदान में उतरती है या नहीं. बताया जा रहा है कि नवनीत के साथ उनके पति रवि भी मौजूद हैं.
खार पुलिस दोनों के साथ पूछताछ की जा रही है. अभी ये साफ नहीं हो सका है कि एफआईआर हुई है या नहीं. बता दें कि रविवार को पीएम मोदी मुंबई जा रहे हैं. उससे एक दिन पहले मुंबई में सियासी माहौल पूरी तरह गरमा गया है.
बता दें, निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने पति व विधायक रवि राणा के साथ मुंबई में उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का जाप करने की घोषणा की थी. नवनीत राणा ने शनिवार सुबह नौ बजे का वक्त दिया था, लेकिन इससे पहले ही बड़ी संख्या में शिवसेना के कार्यकर्ता मुंबई में सांसद नवनीत राणा के घर के बाहर जमा हो गए और हंगामा करने लगे. शिवसैनिकों ने राणा दंपती को आवास से बाहर निकलने नहीं दिया. जिसके कारण राणा दंपती को मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का जाप करने का फैसला वापस लेना पड़ा. राणा दंपती ने आरोप लगाया है कि शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा घेरा तोड़कर उनके आवास में घुसने की कोशिश की. शिवसेना के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने नवनीत राणा के घर पर सुरक्षा बढ़ा दी है.
वहीं, अमरावती जिले के शंकरनगर में निर्दलीय विधायक रवि राणा के आवास के सामने शिवसैनिक जमा हो गए और राणा के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान कुछ शिवसैनिकों ने राणा के घर पर पथराव कर दिया, जिससे भारी तनाव हो गया. शिवसैनिकों द्वारा घर पर पथराव किए जाने के बाद राणा समर्थकों ने विरोध किया. सुरक्षा कारणों से शनिवार सुबह विधायक रवि राणा के घर के सामने पुलिस तैनात कर दी गई थी. शिवसैनिकों के प्रदर्शन के बाद राणा दंपती के घर के सामने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. अमरावती में राणा दंपती के घर के सामने बैरिकेड्स लगाए गए हैं.