हरिद्वार :महाराष्ट्र और कर्नाटक से शुरू हुए लाउडस्पीकर विवाद की आंच उत्तराखंड (uttarakhand loudspeaker dispute) तक पहुंच गई है. हरिद्वार के शांभवी आश्रम के संत आनंद स्वरूप ने शुक्रवार को लाउडस्पीकर लगवाकर हनुमान चालीसा का पाठ (Haridwar Hanuman Chalisa recited) किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से दूसरे धर्म के लोग समय-समय पर लाउडस्पीकर के जरिए अजान सुनाते हैं, उसी तरह वो भी अब अजान के समय लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.
आनंद स्वरूप ने कहा कि जिस तरह से दूसरे समुदाय के लोग अपने धर्म का प्रचार कर रहे हैं, उसी तरह से वो भी अपने धर्म का प्रचार करेंगे. या तो ये सब बंद होना चाहिए वर्ना वो भी मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. आनंद स्वरूप ने बताया कि उन्होंने अपने आश्रम में लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया है. वहीं, आनंद स्वरूप का विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची ने भी समर्थन किया है. उनका कहना है कि भगवान को मस्जिद के अंदर शांतिपूर्वक ढंग से भी याद किया जा सकता है.
पढ़ें :mosque loudspeakers : राज ठाकरे से पवार का सवाल, क्या उकसाने से रोजी-रोटी मिलेगी ?