जयपुर. तेलुगू सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा और बॉलीवुड की बाल कलाकार रही (Hansika Motwani wedding Celebrations) हंसिका मोटवानी की शादी रविवार को जयपुर के नजदीक मुंडोता किले में संपन्न हुई. इस दौरान (Hansika married to Sohail in Jaipur) दुल्हन बनी हंसिका अपने पति सोहेल के साथ विदा हो गई. यह शादी समारोह पूरी तरह से पारिवारिक आयोजन की तरह रहा.
मुंडोता किले में 1 दिसंबर से लगातार कार्यक्रमों का दौर जारी रहा. बता दें कि डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए हंसिका मोटवानी ने जयपुर में करीब 450 साल पुराने मुंडोता किले को पसंद किया था. इस दौरान हंसिका की कुछ तस्वीरें कार्यक्रम स्थल से सामने आई है, वहीं एक वीडियो भी देखने को मिला है.
मूंडोता फोर्ट में हंसिका बनीं सोहेल की हमसफर. पढ़ें.मंगेतर संग थिरकती दिखी हंसिका, सूफ़ी नाइट में जमकर किया डांस
पढ़ें.सूफियाना अंदाज में हुई हंसिका मोटवानी की संगीत सेरेमनी, वीडियो में देखें कपल की स्पेशल एंट्री
मूंडोता में हुई शादी की हर रस्मःहंसिका मोटवानी ने अपनी शादी को बिल्कुल शाही अंदाज में पूरा किया. जहां तक रस्मों की बात है. मेहंदी से लेकर डे पार्टी, हल्दी और संगीत की सूफी नाइट थीम भी ऐतिहासिक किले के अंदर संपन्न की गई. सभी कार्यक्रमों में हंसिका मोटवानी ने जमकर डांस किया. वहीं उनके पति सोहेल कथूरिया भी हर रस्म में हंसिका के साथ शिरकत करते हुए देखे गए. जयपुर एयरपोर्ट पर उतरने के साथ ही पार्टी से लेकर पोलो मैच और संगीत की रस्मों में हंसिका मोटवानी को उनकी मां का साथ मिला. इस दौरान उनके भाई और बहन व अन्य परिजन तस्वीरों में नजर आ रहे हैं.
हंसिका बनीं सोहेल की हमसफर.