जयपुर.बॉलीवुड स्टार्स से लेकर नामचीन हस्तियां सभी के लिए राजस्थान वेडिंग डेस्टिनेशन बनता जा रहा है. राजस्थान का शाही अंदाज सेलिब्रिटीज के साथ-साथ उनके मेहमानों को भी काफी पसंद आता है. बीते साल यहां कैटरीना कैफ और विक्की कौशल परिणय सूत्र में बंधे थे. इससे पहले प्रियंका और निक जोनस, नील नितिन मुकेश और रुकमणी सहाय, कैटी पेरी- रसेल ब्रांड, रवीना टंडन-अनिल थडानी, प्रिया सचदेव-विक्रम चटवाल और एलिजाबेथ हर्ले -अरुण नायर भी यहां डेस्टिनेशन वेडिंग कर चुके हैं. अब इन नामों की फेहरिस्त में हंसिका मोटवानी का नाम भी शुमार (Hansika Motwani Destination Wedding) होने जा रहा है.
राजस्थान की धरती हमेशा से ही सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र रही है. यहां की ऐतिहासिक विरासत देखने के लिए लोग खींचे चले आते हैं. अब तो डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी राजस्थान पहली पसंद बनता जा रहा है. फिल्म अभिनेत्री हंसिका मोटवानी ने भी राजस्थान को ही अपने वेडिंग प्लेस के तौर पर चुना है. हंसिका दिसंबर के पहले सप्ताह में जयपुर के 450 साल पुराने मुंडोता पैलेस में शादी करने वाली हैं. हंसिका अपने खास दोस्त सोहेल कथूरिया के साथ वैवाहिक बंधन में बंधेंगी.
पढ़ें-'लेटर्स टू मिस्टर खन्ना' की कोटा में शूटिंग, नीतू सिंह और सनी कौशल ने शूट किए अहम दृश्य
जानकारी के अनुसार 2 दिसंबर से हंसिका की शादी के प्रीवेडिंग प्रोग्राम शुरू होंगे, जिसमें हल्दी, मेहंदी और संगीत के आयोजन होंगे. इसके बाद 4 दिसंबर को उनकी शादी होगी. इस दौरान शादी के प्रोग्राम के बीच पोलो मैच और कैसीनो पार्टी की भी प्लानिंग की जा रही है. खास बात ये है कि हंसिका की शादी की लाइव स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी.