तिरुवनंतपुरम :केरल के तिरुवनंतपुरम जिले की नेयातिनकारा इलाके में एक विकलांग व्यक्ति पर पेट्रोल बम फेंका गया. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इस सिलसिले में मरयमुट्टूम पुलिस ने आरोपी सेबस्टियन को हिरासत में ले लिया है.
सूचना के मुताबिक सेबेस्टियन के घर के सामने ताबूत की दुकान चलाने को लेकर उसका वर्गीज के साथ झगड़ा हुआ था.
सेबेस्टियन ने कई बार पंचायत अधिकारियों से वर्गीज द्वारा संचालित ताबूत की दुकान के खिलाफ शिकायत की थी. हालांकि, पंचायत ने कोई कार्रवाई नहीं की, क्योंकि उसकी शिकायत ठीक नहीं नहीं थी.