दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नदी में सिक्के की तलाश करने गए युवक काे मिला हैंड ग्रेनेड - नदी में मिला हैंड ग्रेनेड

एमपी-यूपी बॉर्डर के मिहोना इलाके में नदी से हैंड ग्रेनेड मिला है. सूचना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

एमपी
एमपी

By

Published : Jul 16, 2021, 7:04 AM IST

भिंड :एमपी-यूपी बॉर्डर के मिहोना इलाके में नदी के अंदर हैंड ग्रेनेड मिला है. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची उत्तर प्रदेश की जालौन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि पास ही के एक गांव के युवक को पहुज नदी की सतह पर यह बम मिला था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नदी से हैंड ग्रेनेड मिला

नदी से सिक्के निकालने गए युवक के हाथ लगा बम

जानकारी के मुताबिक, गोपालपुरा गांव का ही एक युवक पहुज नदी में नहाने गया हुआ था. इस दौरान वह नदी में फेंके जाने वाले सिक्के की तलाश रहा था, तभी उसे बम जैसी कोई वस्तु मिली. जिसे उठाकर वह ले आया. 25 वर्षीय यह युवक मंद बुद्धि बताया गया है. लेकिन जब गांव वालों ने उसके हाथ में बम जैसी वस्तु देखा तो उसे पुल के पास फिकवा दिया. यह पुल मध्य प्रदेश की सीमा से लगा हुआ था. बम फेंकने के बाद गांव वालों ने मामले की पूरी जानकारी जालौन पुलिस को दी. जिसके बाद मामले की छानबीन शुरू की गई.

बम स्क्वॉड ने की हेंड ग्रेनेड की पुष्टि

बम स्क्वॉड दस्ते ने बताया कि जो बम जैसी चीज मिली है वह असल में हैंड ग्रेनेड है. हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि हैंड ग्रेनेड उपयोग किया हुआ है या जिंदा है. बम स्क्वॉड ने जांच के बाद इसकी पुष्टि करने की बात कही है. बम निरोधक दस्ता हैंड ग्रेनेड को अपने साथ ले गया और उसकी जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें:हैदराबाद की महिला से लाखों की ठगी के मामले में दिल्ली से विदेशी गिरफ्तार

मामले की सूचना जब तक भिंड की मिहोना पुलिस को लगती, तब तक उत्तर प्रदेश पुलिस और बम स्क्वॉड हैंड ग्रेनेड को साथ ले जा चुका था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details