फतेहपुर में मिला जिंदा हैंड ग्रेनेड धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में नूरपुर के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में एक जिंदा हैंड ग्रेनेड मिलने से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार पुलिस को कल देर शाम सूचना मिली की हाड़ा पंचायत घर के पास एक जिंदा हैंड ग्रेनेड पड़ा है. इसके बाद हरकत में आई पुलिस मौके पर पहुंची और आला अफसरों को भी इसकी सूचना दी गई.
मामले की गंभीरता को देखते एसपी नूरपुर अशोक रतन भी मौके पर पहुंच गए. वहीं, इस हैंड ग्रेनेड को डीफ्यूज करने के लिए आर्मी बुलाई गई है. आर्मी ने हैंड ग्रेनेड को अपने कब्जे में ले लिया है. खतरे को देखते हुए रात को डिफ्यूज न कर पाने के चलते आज इसे विशेष आर्मी दल ने डिफ्यूज कर दिया है.
फतेहपुर में मिला जिंदा हैंड ग्रेनेड मामले की पुष्टि एसपी नूरपूर अशोक रत्न ने की. उन्होंने बताया कि फतेहपुर की हाड़ा पंचायत में एक जिंदा हैंड ग्रेनेड मिलने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी. जिस पर शीघ्र करवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची. जिस जगह पर जिंदा हैंड ग्रनेड पड़ा हुआ था, उस जगह के 100 मीटर के क्षेत्र को पुलिस द्वारा सील कर दिया गया, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके.
हैंड ग्रेनेड मिलने पर पहुंचा पुलिस प्रशासन उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना आर्मी को दी और आर्मी के जवान भी मौके पर पहुंच गए. आर्मी के जवानों ने इस हैंड ग्रनेड को कब्जे में ले लिया है. आज (शुक्रवार) को इस हैंड ग्रनेड को आर्मी जवानों द्वारा डिफ्यूज किया जाएगा. इस जगह पर यह जिंदा हैंड ग्रेनेड कैसे आया? इस बात की भी पुलिस जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:Chamba Road accident: हिल्लु-सेचु मार्ग पर जीप नदी में गिरी, एक की मौत, दो लापता