दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Cyclone Hamoon: भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हुआ 'हामून', ओडिशा में बड़े प्रभाव की आशंका नहीं - भीषण चक्रवाती तूफान

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को कहा कि चक्रवाती तूफान हामून गंभीर चक्रवात में तब्दील हो गया है, लेकिन ओडिशा में किसी बड़े प्रभाव की उम्मीद नहीं है, क्योंकि यह लगभग 200 किलोमीटर की दूरी से राज्य के तट को पार करेगा. यह तूफान 21 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बंगाल की खाड़ी में आगे बढ़ेगा. India Meteorological Department, Cyclone Hamoon.

cyclone hamun
चक्रवाती तूफान हामून

By PTI

Published : Oct 24, 2023, 5:29 PM IST

भुवनेश्वर:चक्रवाती तूफान हामून भीषण चक्रवात में तब्दील हो गया है, लेकिन इससे ओडिशा में कोई बड़ा प्रभाव पड़ने की आशंका नहीं है, क्योंकि यह लगभग 200 किलोमीटर की दूरी से राज्य के तट को पार करेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी.

मौसम विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि 'अगले कुछ घंटों में 'हामून' के और अधिक भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने का अनुमान है, क्योंकि यह बंगाल की खाड़ी में 21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ेगा.'

बुलेटिन के मुताबिक, इसके बाद उत्तर-पूर्व की तरफ बढ़ते हुए 'हामून' के धीरे-धीरे कमजोर होने और 65-75 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चक्रवाती तूफान के रूप में खेपुपारा और चटगांव के बीच बांग्लादेश तट को पार करने की संभावना है.

बुलेटिन में कहा गया कि हामून मंगलवार सुबह 5.30 बजे पारादीप (ओडिशा) से लगभग 230 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व, दीघा (पश्चिम बंगाल) से 240 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व, खेपुपारा (बांग्लादेश) से 280 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपश्चिम और चटगांव (बांग्लादेश) से 410 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में केंद्रित था.

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि 'समुद्र से गुजरने वाला चक्रवात ओडिशा तट से लगभग 200 किलोमीटर दूर रहेगा. इसलिए राज्य के तटीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने के अलावा वहां कोई बड़ा प्रभाव पड़ने की आशंका नहीं है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details