हमीरपुर : राठ कोतवाली कस्बे में एक महिला ने बुधवार को निकाह के एक दिन बाद ही एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चे के पैदा होते ही उसका पति हॉस्पिटल से रफूचक्कर हो गया. पति के भागने पर महिला ने शुक्रवार को पुलिस को शिकायत दी.
लव सेक्स और धोखे की यह कहानी हमीरपुर के राठ कोतवाली कस्बे की है. 13 सितंबर को इलाके की एक युवती ने अपने प्रेमी के खिलाफ एक साल तक शारीरिक शोषण करने की शिकायत दी थी. युवती आठ महीने के गर्भ से थी. मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद प्रेमी निकाह के लिए तैयार हो गया. 28 सितंबर को दोनों की शादी हो गई. शादी के तुरंत बाद युवती की हालत बिगड़ गई. गुरुवार को उसे सरकारी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया. इस बीच उसका पति उसे अस्पताल में छोड़कर भाग गया.