हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश दौरे पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर पहुंचे. जहां उन्होंने बाजार में दुकानदारों और स्थानीय लोगों से मुलाकात की और दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी. इसके बाद वे भोटा चौक स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय में दिवाली कार्यकर्ता मिलन समारोह में शामिल हुए. वहीं, इस दौरान मीडिया से बातचीत में अनुराग ठाकुर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा जब में चुनाव प्रचार के लिए 4 राज्यों में जाता हूं तो लोग मुझसे पूछते हैं कि कांग्रेस की गारंटी कहां हैं ?
हमीरपुर में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर हमलावर नजर आए. उन्होंने कहा "उन्हें चार राज्यों के चुनाव में बतौर स्टार प्रचारक जिम्मेदारी सौंपी गई है. जब में वहां जाता हूं तो लोग यही पूछ रहे है कि कांग्रेस की गारंटियों का क्या हुआ है? उन्होंने कहा जैसे कांग्रेस फेल हुई है और वैसी ही इनकी गारंटियां फेल हुई है. किसी को कुछ देना तो दूर की बात है, आज के समय में कांग्रेस मांगने की स्थिति में आ गई है."
अनुराग ठाकुर ने कहा "कांग्रेस ने हिमाचल में 23 लाख महिलाओं को 15 सौ रुपये आज तक नहीं दिया. गोबर बिकना था नहीं बिका. कांग्रेस की गारंटियां बुरी तरह फेल हुई है. कर्नाटक में भी कांग्रेस की ऐसी ही हालत है. छत्तीसगढ़ में महादेव ऐप के माध्यम से 508 करोड़ का घोटाला हुआ. शराब घोटाला, कोयला और गोबर घोटाला हुआ है. राजस्थान में पेपर लीक हुए हैं. कांग्रेस के मंत्रियों के बेटों को नौकरियां मिली है."