दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश 'धार्मिक कट्टरता' और 'आक्रामक राष्ट्रवाद' की महामारी का शिकार : हामिद अंसारी - द बैटल ऑफ बिलॉन्गिंग

पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा है कि कोरोना संकट से पहले ही भारतीय समाज दो अन्य महामारियों- 'धार्मिक कट्टरता' और 'आक्रामक राष्ट्रवाद' का शिकार हो चुका है. उनका कहना है कि धार्मिक कट्टरता और उग्र राष्ट्रवाद के मुकाबले देश प्रेम ज्यादा सकारात्मक अवधारणा है.

hamid ansari
हामिद अंसारी

By

Published : Nov 21, 2020, 5:29 PM IST

Updated : Nov 22, 2020, 7:28 AM IST

नई दिल्ली : पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता शशि थरूर की नई पुस्तक 'द बैटल ऑफ बिलॉन्गिंग' के डिजिटल विमोचन के मौके पर कहा कि आज देश ऐसे 'प्रकट और अप्रकट' विचारों एवं विचारधाराओं से खतरे में दिख रहा है, जो उसको 'हम और वो' की काल्पनिक श्रेणी के आधार पर बांटने की कोशिश करती है.

अंसारी ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस संकट से पहले ही भारतीय समाज दो अन्य महामारियों- 'धार्मिक कट्टरता' और 'आक्रामक राष्ट्रवाद' का शिकार हो चुका, जबकि इन दोनों के मुकाबले देश प्रेम अधिक सकारात्मक अवधारणा है, क्योंकि यह सैन्य और सांस्कृतिक रूप से रक्षात्मक है.

उनके मुताबिक, चार वर्षों की अल्प अवधि में भी भारत ने एक उदार राष्ट्रवाद के बुनियादी नजरिए से सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की एक ऐसी नई राजनीतिक परिकल्पना तक का सफर तय कर लिया, जो सार्वजनिक क्षेत्र में मजबूती से घर कर गई है.

पूर्व उप-राष्ट्रपति ने कहा कि कोविड एक बहुत ही बुरी महामारी है, लेकिन इससे पहले ही हमारा समाज दो महामारियों- धार्मिक कट्टरता और आक्रामक राष्ट्रवाद का शिकार हो गया था.

उन्होंने यह भी कहा कि धार्मिक कट्टरता और उग्र राष्ट्रवाद के मुकाबले देश प्रेम ज्यादा सकारात्मक अवधारणा है.

पढ़ें- गुजरात : दीक्षांत समारोह में छात्रों से रूबरू हुए पीएम मोदी, साझा किए अपने अनुभव

पुस्तक विमोचन के दौरान चर्चा में भाग लेते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि 1947 में हमारे पास मौका था कि हम पाकिस्तान के साथ चले जाते, लेकिन मेरे वालिद और अन्य लोगों ने यही सोचा था कि दो राष्ट्र का सिद्धांत हमारे लिए ठीक नहीं है.

उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार देश को जिस तरह से देखना चाहती है उसे वह कभी स्वीकार नहीं करने वाले हैं.

Last Updated : Nov 22, 2020, 7:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details