अहमदाबाद : कोरोना की दूसरी लहर का कहर बढ़ता जा रहा है. ऐसी स्थिति में देश में चिकित्सीय ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है. ऑक्सीजन की कमी के चलते कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. इस स्थिति से बचने के लिए हमीद खान लोगों की मदद कर रहे हैं.
हमीद खान कोविद -19 मरीजों के परिवारों को ऑक्सीजन सिलेंडर मुफ्त में भर कर दे रहे हैं. ईटीवी भारत के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि हाल में उनके परिवार में एक कोरोना मरीज था जिसे अस्पताल में बिस्तर मिलने और ऑक्सीजन मिलने में परेशानियों का सामने करना पड़ा था. उन्होंने कहा, जब मैंने ऑक्सीजन की कमी के कारण दूसरों को परेशान होते और मरते हुए देखा, तब मैंने फैसला किया कि हमें लोगों की मदद करनी चाहिए.