वाशिंगटन :फलस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने शनिवार को दक्षिणी इजरायल में कई रॉकेट हमले किए, जिसमें कम से कम 700 लोगों की मौत हो गई और 2 हजार से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दावा करते हुए कहा कि हमास आतंकवादी समूह और यहूदी राष्ट्र के बीच चल रहे युद्ध में अमेरिका के कम से कम 11 लोग मारे गए हैं.
राष्ट्रपति जो बाइडेन के हवाले से व्हाइट हाउस ने कहा गया कि इस युद्ध में कई ऐसे अमेरिकी लोग भी मारे गए है, जिन्हें इजरायल की नागरिकता प्राप्त थी. मारे गए अमेरिकी लोगों के बारे में जानकारी इकठ्ठा की जा रही है. जो बाइडेन ने आगे कहा कि 'चाहे घर पर हो या विदेश अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा मेरे लिए सबसे पहले है'. राष्ट्रपति बाइडेन हमास द्वारा पकड़े गए लोगों में अमेरिकी नागरिकों के शामिल होने की भी संभावना जाहिर की है. उन्होंने अमेरिकी अधिकारियों को इजरायली अधिकारियों के साथ हर मोर्चे पर काम करने का निर्देश दिया है. साथ ही बिडेन ने इजरायल के खिलाफ हमास के इस हमले की निंदा की है .
आपको बता दें रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल निक्की हेली और विवेक रामास्वामी समेत अन्य प्रतिष्ठित भारतीय-अमेरिकी नेताओं ने हमास के अप्रत्याशित हमलों में सैकड़ों लोगों की मौत के बाद इजराइल का समर्थन किया है. हेली ने रविवार को 'एनबीसी न्यूज' से कहा, 'हमास और उसका समर्थन कर रही ईरान सरकार 'इजरायल का खात्मा, अमेरिका का खात्मा’ के नारे लगा रहे थे. हमें इसे याद रखना होगा. हम इजरायल के साथ हैं, क्योंकि हमास, हिजबुल्ला, हूती और ईरान समर्थक हमसे नफरत करते हैं.'