गोपालगंज:बिहार के गोपालगंजसे बड़ी खबर आ रही है. छह दिन से लापता युवक का बोरे में बंद अधजला शव मिला (Half burnt dead body of a young man in Gopalganj) है. शव श्रीपुर ओपी क्षेत्र के भगवानपुर गांव के पास स्थित नहर के किनारे से पुलिस ने बरामद किया. पुलिस शव को पोटमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेजकर जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के नटवां गांव निवासी वकील अंसारी के 27 वर्षीय पुत्र मो.साहेब अंसारी के रूप में की गई.
ये भी पढ़ें:Bihar Crime: योगी के डर से UP छोड़ बिहार में कर रहे वारदात, गोपालगंज पुलिस ने किया लूटकांड का खुलासा
26 अप्रैल से था लापता:घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक साहेब अंसारी 26 अप्रैल की रात भोजन करने के बाद घर के छत पर सोने चला गया था. सुबह उसकी मां जब उसे जगाने छत पर गई तो युवक वहां नहीं मिला. परिजनों को लगा कि वह शौच करने गया है. जब काफी देर तक उसका कोई पता नहीं चला तो परिजन चिंतित होने लगे और उसका खोजबीन करने लगे. बावजूद कहीं सुराग नहीं मिला. जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय थाना शिकायत दर्ज करायी.