हल्द्वानी :उत्तराखंड के नैनीताल जिले में चोरी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां हल्द्वानी कोतवाली पुलिस रिटायर्ड कर्नल के चोरी हुए जूतों की तलाश में जुट गई है. पुलिस जूता चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गई है. इतना ही नहीं, जूता चोर रिटायर्ड कर्नल के घर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुआ है.
पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश कर रही है. हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि आस्था विहार पनचक्की चौराहा निवासी रिटायर्ड कर्नल पीसी जोशी के घर से बीते 6 अगस्त को कूड़ा बीनने वाले ने जूते चोरी कर लिए थे.