हल्द्वानी: 9 सितंबर को डीएम कैंप कार्यालय के ठीक सामने वनप्लस मोबाइल शोरूम(Theft at OnePlus Mobile Showroom in Haldwani) में एक करोड़ से अधिक रुपए की मोबाइल चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में बिहार के घोड़ाहसन गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार(Two members of Bihar Ghorahasan gang arrested) किया है. जिनके कब्जे से चोरी के 6 मोबाइल बरामद किये गये हैं. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है.
डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे (DIG Kumaon Nilesh Anand Bharne) ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि वनप्लस शोरूम से 163 मोबाइल और डेढ़ लाख की बिहार की घोड़ाहसन गैंग के सदस्यों ने दुकान का शटर तोड़कर चोरी की. पूरे मामले में पुलिस की 5 टीमें काम कर रही थी. जहां पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस के माध्यम से पुलिस ने 2 सदस्य नईम देवान और विक्रम कुमार को निवासी मोतिहारी बिहार को रामनगर कोतवाली क्षेत्र के हल्दूवा बैरियर के पास से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में दोनों आरोपी ने बताया कि वह लोग फिर से काशीपुर और रामनगर में बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देने आ रहे थे.
पढे़ं-Road Safety World Series: नेट प्रैक्टिस सेशन कल, 22 को मैदान में उतरेगी इंडिया लीजेंड्स की टीम