दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जंगल से मारे दो गुलदार, खाल बेचने जा रहा था तस्कर, तभी बीमार होकर अस्पताल में हुआ भर्ती और...

Haldwani police arrested smuggler उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में पुलिस ने हॉस्पिटल में इलाज करा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस व्यक्ति के पास से पुलिस को गुलदारों की खाल मिली है. आरोपी 13 सितंबर से हॉस्पिटल में भर्ती था. arrested smuggler with leopard skin

haldwani
haldwani

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 15, 2023, 4:57 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने गुलदार की दो खालों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने तस्कर को हॉस्पिटल से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी शहर के नामी हॉस्पिटल में अपना इलाज कर रहा था, लेकिन किसी को भी उस पर शक नहीं हुआ कि उसके बैग में गुलदार की दो-दो खाल हैं.

एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नामी हॉस्पिटल में भर्ती एक मरीज के पास गुलदार की दो खाल हैं, जिन्हें उसने अपने बैग में छिपाकर रखा है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हॉस्पिटल में छापा मारा.
पढ़ें-बाघ की खाल-हड्डी तस्करी मामले में 2 वन गुर्जर गिरफ्तार, अब तक 7 अरेस्ट, जल्द होगा बड़ा खुलासा

छापे के दौरान पुलिस को मरीज के बेड के नीचे से उसके बैग से दो गुलदार की खाल बरामद हुई. पुलिस ने जब मरीज से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका नाम नवीन चंद्र पुत्र नंदा बल्लभ निवासी कपकोट बागेश्वर है. पूछताछ में पता चला कि वह 13 सितंबर को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुआ था, जहां उसने अपने साथ दो गुलदारों की खाल को लाकर रखा था.

पुलिस के मुताबिक आरोपी गुलदारों की खाल किसी को देने की फिराक में था. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने गुलदारों को पहाड़ के किसी जंगल से मारने के बाद उनकी खाल निकालकर हल्द्वानी बेचने आया था. उसके अन्य साथी भी इसमें शामिल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
पढ़ें-STF के हत्थे चढ़े 4 वन्यजीव तस्कर, बाघ की खाल और हड्डी बरामद

एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने बताया कि अपराधी का इतिहास खंगाला जा रहा है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details