हल्द्वानी:राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में एडमिशन पाने वाले छात्रों को अब मनोरोग परीक्षा (psychiatric examination) से गुजरना होगा. मेडिकल कॉलेज एडमिशन कमेटी की बोर्ड बैठक (Medical College Admission Committee Board meeting ) में यह फैसला लिया गया है. ताकि एडमिशन के दौरान छात्रों की मानसिक स्थिति की जांच (Mental status check of students) की जा सके. जिसके बाद ही उनको एडमिशन दिया जाएगा.
हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज (Haldwani Government Medical College) के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने कहा एडमिशन कमेटी बोर्ड में इसका निर्णय लिया गया है. छात्रों के एडमिशन के समय कई ऐसी समस्या आती है, जहां छात्र मानसिक रूप से बीमार (student mentally ill) नजर आते हैं. पूर्व में इस तरह की समस्याएं काफी आ चुकी है. कई बार ऐसी समस्याएं आती है, जहां छात्रों की मानसिक बीमारी का पता नहीं चलता है. लेकिन परीक्षण के दौरान अब पता चल सकेगा कि छात्र मानसिक रूप या किसी अन्य बीमारी से ग्रसित है या नहीं. ऐसे में उस छात्र को इलाज देने के साथ-साथ उनको एडमिशन देने की प्रक्रिया की जाएगी.