दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लाहौल में हालड़ा उत्सव की धूम, आधी रात को मशाल लेकर निकले लोग - Halda festival celebrated

रंगलो घाटी में हालड़ा उत्सव का आगाज हो गया है. इस उत्सव को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला. नए-नए परिधानों में सजकर महिलाओं ने इस दौरान सत्तू और देसी घी मिलाकर बलाराजा तैयार किए. पुरुषों ने गांव के एक ही घर में इकट्ठे होकर देव स्तुति करने के बाद रात को मशाल जलाकर आसुरी शक्तियों को भगाया.

Halda Festival celebrated in Lahaul Valley
लाहौल में हर्षोल्लास के साथ शुरु हुआ हालड़ा उत्सव, मशाल जलाकर भगाया आसुरी शक्तियों को

By

Published : Jan 26, 2021, 3:14 PM IST

लाहौल स्पीति :जिला की रंगलो घाटी में हालड़ा उत्सव का आगाज हो गया है. तेलिंग से लेकर रोसंग तक घाटी मशालों की रोशनी से जगमगा उठी. उत्सव में तय समयानुसार हर गांव के लोग हालड़ो-हालड़ो की आवाज लगाकर घर से मशाल जलाकर बाहर निकले और निश्चित स्थान पर एकत्रित हुए. यहां देवता को शगुन चढ़ा कर लोग मशाल के इर्द-गिर्द खूब नाचे और गले मिलकर एक-दूसरे को नव वर्ष की बधाई दी.

इन पंचायतों में मनाया गया हालड़ा उत्सव

स्थानीय बोली में नववर्ष की बधाई (लो सोमा टशी शो) कहकर दी. नववर्ष के आगमन पर हालड़ा उत्सव को कोकसर पंचायत के गांव तेलिंग, खरचो, लालिंग, बोगचा, सरखंग, रंगचा, युरामूर्ति से लेकर सिस्सू पंचायत के तोदचे, जगदंग, यंगलिंग, सिस्सू, शाशिन, गोंपाथांग, रोपसंग, खांगसर और गयुंलिंग तक उत्साह के साथ मनाया गया. सबसे पहले सद उसके बाद रम्मी फिर दुद हालड़ो निकाले गए. देवी-देवताओं को समर्पित इस उत्सव में लोगों ने अपने इष्ट देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की.

लाहौल में हर्षोल्लास के साथ शुरू हुआ हालड़ा उत्सव

इस उत्सव को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला. नए-नए परिधानों में सजकर महिलाओं ने इस दौरान सत्तू और देसी घी मिलाकर बलाराजा तैयार किए. पुरुषों ने गांव के एक ही घर में इकट्ठे होकर देव स्तुति करने के बाद रात को मशाल जलाकर आसुरी शक्तियों को भगाया.

ये भी पढ़ेंः-किसान आंदोलन का असर, हिमाचल पथ परिवहन निगम कुल्लू ने दिल्ली रूट पर बस सेवाएं की बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details