नई दिल्ली : हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने एक उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच एमके-3) के निर्यात के लिए मॉरीशस सरकार के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं. यह हेलीकॉप्टर मॉरीशस की पुलिस इस्तेमाल करेगी. मॉरीशस सरकार पहले ही एचएएल निर्मित एएलएच और डीओ 228 विमान का इस्तेमाल कर रही है. बुधवार को एक बयान में एचएएल की ओर से यह बताया कि एक एएलएच एमसके-3 हेलीकॉप्टर की आपूर्ति के इस अनुबंध के साथ ही मॉरीशस सरकार ने तीन दशकों से चले आ रहे व्यापारिक संबंधों को और मजबूत किया है.
HAL ने हल्के हेलीकॉप्टर की आपूर्ति के लिए मॉरीशस सरकार से किया अनुबंध - मॉरीशस सरकार के साथ अनुबंध
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने मॉरीशस सरकार के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है. जिसके तहत एचएएल उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच एमके-3) का निर्यात करेगा. इस हेलीकॉप्टर ने भारत और विदेशों में प्राकृतिक आपदा के दौरान कई जीवन रक्षक मिशनों में अपनी उपयोगिता साबित की है.
हाल में कानपुर स्थित कंपनी के 'ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट डिवीजन' में एचएएल और मॉरीशस सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए. इसमें कहा गया है कि इन हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल देश की पुलिस बल करेगी. 5.5 टन श्रेणी में एएलएच एमसके- 3 बहु-उपयोगी हेलीकॉप्टर है. बयान के मुताबिक, इस हेलीकॉप्टर ने भारत और विदेशों में प्राकृतिक आपदा के दौरान कई जीवन रक्षक मिशनों में अपनी उपयोगिता साबित की है.
यह भी पढ़ें- आत्मनिर्भर भारत : HAL ने BEL के साथ किया ₹2,400 करोड़ का अनुबंध