दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Hajj Yatra 2023 : हज यात्रियों की पहली उड़ान आज जम्मू कश्मीर से सऊदी अरब होगी रवाना - Saudi flight for Hajj

हज यात्रा 2023 आज से शुरू हो रहा है. हज तीर्थयात्रियों की पहली उड़ान जम्मू कश्मीर से सऊदी अरब के लिए रवाना होने जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 7, 2023, 12:22 PM IST

Updated : Jun 7, 2023, 3:04 PM IST

श्रीनगर : हज 2023 के लिए तीर्थयात्रियों की पहली उड़ान बुधवार को जम्मू-कश्मीर से सऊदी अरब के लिए रवाना होगी. जम्मू-कश्मीर हज समिति के कार्यकारी अधिकारी शुजात अहमद कुरैशी ने संवाददाताओं को बताया कि एक दशक के बाद पहली बार हज यात्री इस साल श्रीनगर से सीधे जेद्दाह पहुंचेंगे. उन्होंने कहा, "दो उड़ानें आज यहां से 630 तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को सऊदी अरब ले जाएंगी. पहली उड़ान दोपहर 3 बजे और दूसरी शाम 5 बजे रवाना होगी."

तीर्थयात्रियों को छह घंटे पहले हज हाउस पहुंचने के लिए कहा गया है ताकि औपचारिकताएं समय पर पूरी की जा सकें. कार्यकारी अधिकारी ने कहा, 'महरम' (निकटतम रिश्तेदार) के बिना महिला तीर्थयात्री इस साल हज करेंगी और ऐसी 115 तीर्थयात्री 9 जून को श्रीनगर से रवाना होंगी. इस साल हज के लिए 14,271 आवेदन प्राप्त हुए थे और 10,000 को पवित्र तीर्थयात्रा करने के लिए ड्रॉ के माध्यम से चुना गया था.

पढ़ें :Jammu and Kashmir News : हज के लिए रवाना होने से पहले तीर्थयात्रियों को लगाया गया विशेष टीका

हज यात्रियों के लिए श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विशेष इंतजाम किए गए हैं जहां तीर्थयात्रियों के लिए गेट से निकलकर विमान में जाने के लिए अलग से जगह की व्यवस्था की गई है. तीर्थयात्रियों के सामान को हज हाउस में जांचा और सील किया जाएगा जहां से एसी कोच तीर्थयात्रियों को हवाई अड्डे तक ले जाएंगे और ट्रक उनका सामान ले जाएंगे. हज हाउस में कस्टम क्लीयरेंस आदि भी किए जाएंगे. अधिकारियों ने कहा कि विशाल एयरबस 340 तीर्थयात्रियों को जेद्दाह ले जाएंगे.

बता दें कि वार्षिक हज यात्रा के लिए मक्का जाने से पहले श्रीनगर में एक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया था. अधिकारियों के मुताबिक, तीर्थयात्रियों को किसी भी तरह के संक्रमण से बचाने के लिए कश्मीर घाटी के सभी जिलों में टीकाकरण अभियान चलाया गया था. भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार तीर्थयात्रियों का टीकाकरण दुनिया भर में कोविड-19 से तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

(आईएएनएस)

Last Updated : Jun 7, 2023, 3:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details