नई दिल्ली:केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को कहा कि भारत सरकार द्वारा 2024 के लिए हज पॉलिसी की घोषणा पहले ही की जा चुकी है और तीर्थयात्रियों के लिए आवेदन पहले ही आमंत्रित किए जा चुके हैं.
उन्होंने न केवल हर साल बल्कि विशेष रूप से हज 2023 में हज के सुचारु संचालन के लिए विशेष सहायता और सहयोग देने के लिए सऊदी अरब को धन्यवाद दिया. इसमें भारत से हज पर जाने वाले हमारे तीर्थयात्रियों में से लगभग 47% महिलाएं थीं. लगभग 4,000 महिलाएं 'लेडी विदआउट महरम' शामिल थीं.
ईरानी ने कहा, 'जैसा कि आप सभी जानते हैं, भारत सरकार हज को समाज के सभी वर्गों, विशेषकर महिलाओं और हमारे दिव्यांगजनों के लिए समावेशी और सुलभ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. यह महिलाओं और दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप भी है.'
गौरतलब है कि इससे पहले उन्होंने अपने मासिक रेडियो प्रसारण के 103वें एपिसोड के दौरान राष्ट्र को संबोधित किया था. 'मन की बात' में पीएम मोदी ने भारत की मुस्लिम महिलाओं द्वारा अपने पुरुष माता-पिता या संरक्षक के बिना हज यात्रा को 'बहुत बड़ा परिवर्तन' बताया था.