दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हज यात्रियों को बड़ी राहत, एक लाख रुपये हज हुआ सस्ता, उम्र सीमा भी हुई समाप्त - हज यात्रा क्या है

हज यात्रियों के लिए राहत की खबर है. हज यात्रा अब एक लाख रुपये सस्ती हो गई है. हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की उम्र सीमा को भी समाप्त कर दिया गया है.

हज यात्रा
हज यात्रा

By

Published : Nov 13, 2022, 8:41 AM IST

लखनऊ: भारतीय हज यात्रियों के लिए बड़ी राहत वाली खबर है. अब हज यात्रा पर होने वाले अनावश्यक खर्चों में भारत सरकार कटौती करेगी. इसके चलते अब हज यात्रियों को यात्रा पर लगभग एक लाख रुपये कम खर्च आएगा. इससे हज यात्रियों को महंगी हज यात्रा से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. यह फैसला भारतवर्ष के समस्त राज्यों की हज समिति एवं हज कमेटी ऑफ इंडिया की बैठक में लिया गया.

उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के अध्यक्ष मोहसिन रजा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी की अध्यक्षता में देशभर के समस्त राज्यों की हज समिति एवं हज कमेटी ऑफ इंडिया की बैठक में हज यात्रियों के हित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. इसमें अब हज यात्रा पर होने वाले अनावश्यक खर्चों में कटौती करने का भी महत्वपूर्ण फैसला भारत सरकार ने लिया है. इससे हज यात्रियों को यात्रा पर लगभग एक लाख की बचत होगी. इसके अलावा यात्रा से पूर्व प्राइवेट संस्थाएं अब यात्रियों का आरटीपीसीआर टेस्ट नहीं करेंगी. भारत सरकार ने हाजियों के हित में फैसला लेते हुए हाजियों को गैरजरूरी लंबे प्रोसेस के बजाय अब सुविधाएं प्रदान करने की भी योजना बनाई है. इससे हज कमेटी की लंबी चौड़ी प्रक्रिया से हज यात्रियों को नहीं गुजरना होगा.

इसे भी पढ़े-हज यात्रा पर जाना चाहते हैं तो पढ़ें यह खबर, पूरी करनी होगी यह शर्त

इसके अलावा अब हज हाउस का प्रयोग निर्धन और असहाय महिलाओं के उत्थान से जुड़े कार्यों के लिए भी किया जा सकेगा. महिला हज यात्रियों को हज संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराने और यात्रा से संबंधी शिकायतों का निस्तारण कराने के लिए महिलाओं की कमेटी गठित की जाएगी, जोकि पूरी यात्रा के दौरान महिला यात्रियों की मदद करेगी. उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के अध्यक्ष मोहसिन रजा ने बताया कि सऊदी अरब सरकार ने हज यात्रा पर आने वाले यात्रियों की उम्र सीमा 65 वर्ष को समाप्त कर दिया है.

उत्तर प्रदेश से जाते हैं सबसे ज्यादा हज यात्री

देशभर से बड़ी तादाद में मक्का मदीना को हज यात्री जाते हैं. इसमें उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा हज यात्री शामिल होते हैं. इसलिए भारत सरकार उत्तर प्रदेश का कोटा सबसे ज्यादा निर्धारित करती है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के हज यात्रियों के लिए भी यह बड़ी राहत वाली खबर है. क्योंकि, महंगे हज की शिकायतें अक्सर हज यात्री किया करते हैं. लेकिन, अब तकरीबन एक लाख रुपये तक हज सस्ता होगा. जो यूपी के हज यात्रियों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है.

यह भी पढ़े-यात्रीगण कृपया ध्यान दे, वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर बनेंगे 2 नए प्लेटफार्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details