हैदराबाद : हर मुसलमान अपनी जिंदगी में एक बार हज की यात्रा जरूर करना चाहता है. लेकिन वहां तक कैसे पहुंचे, यह उनके पास उपलब्ध संसाधनों पर निर्भर करता है. अफगानिस्तान का एक शख्स हज यात्रा पर अपनी साइकिल से ही निकल पड़ा है. जैसे ही किसी व्यक्ति ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी, लोग उसे सराहने लगे. अब वह प्रेरणा भी बन गए हैं. (Hajj Yatra On Cycle).
उस व्यक्ति का नाम है नूर अहमद. वह अफगानिस्तान के हैं. साइकिल पर उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. अब अफगानिस्तान सरकार ने नूर को हवाई टिकट की पेशकश की है. हालांकि, नूर ने उस ऑफर को नकार दिया है.