दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश: शिंकुला में Gypsy रैली के दौरान हादसा, सड़क से नीचे लुढ़की जिप्सी - kullu news hindi

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति के दारचा के शिंकुला में जिप्सी रैली का आयोजन हो रहा है. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है जिसमें रैली के दौरान शिंकुला में एक जिप्सी सड़क (Gypsy accident in Lahaul Spiti) से नीचे लुढ़क गई. बताया जा रहा है कि हादसे में जिप्सी में सवार चालक व नेविगेटर को हल्की चोटें आई हैं. पढे़ं पूरी खबर...

Gypsy accident in Lahaul Spiti
फोटो.

By

Published : Aug 30, 2022, 9:31 PM IST

Updated : Aug 30, 2022, 9:37 PM IST

लाहौल स्पीति:जिला लाहौल स्पीति के दारचा के शिंकुला में आयोजित जिप्सी रैली में (Gypsy rally in Shinkula) भाग ले रही एक जिप्सी शिंकुला (Gypsy accident in Lahaul Spiti) में सड़क से नीचे लुढ़क गई. इस सड़क दुर्घटना में जिप्सी में सवार चालक व नेविगेटर को हल्की चोटें आई हैं. रैली के आयोजकों के द्वारा दोनों सवारों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. वहीं, इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

बता दें कि मंगलवार को रैली ऑफ हिमालय के तीसरे चरण को तकनीकी शिक्षा एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने दारचा से झंडी दिखा कर रवाना किया. इस अवसर पर डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से लाहौल के अनछुए पर्यटन स्थलों के बारे में देश विदेश के लोगों को जानकारी मिलेगी और आने वाले समय में लाहौल में पर्यटन व्यवसाय में तेजी (Gypsy rally in Lahaul Spiti) आएगी.

वीडियो.

वहीं, स्थानीय लोगों को रोजगार के साथ-साथ उनकी आय में भी वृृद्धि होगी. डॉ. मारकंडा ने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश में साहसिक खेलों एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये नई राहें-नई मंजिलें योजना आरंभ की है. उन्होनें युवाओं से इन योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह भी किया ताकि उन्हें स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें.

इस रैली के बारे में जानकारी देते हुए हिमालयन एक्सट्रीम मोटर स्पोर्ट्स (Himalayan Xtreme Motorsport) के अध्यक्ष सुरेश राणा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का शुभारंभ 28 अगस्त को अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली से किया गया था और प्रतिभागी इस प्रतियोगिता के दौरान करीब 650 किमी की दूरी तय करेगें. तीसरे चरण में फोर व्हील वर्ग में 43 प्रतिभागी व दोपहिया वर्ग में 17 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता के तीसरे चरण में प्रतियोगी शिंकुला दर्रा होते हुए लद्दाख के गोमोरंजन तक जाएंगे और रैली का समापन मनाली में होगा.

ये भी पढ़ें:6 सितंबर से दिल्ली और शिमला के बीच नियमित हवाई सेवा शुरू, नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ने दी बधाई

Last Updated : Aug 30, 2022, 9:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details