दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट में आज होगी किरन सिंह की याचिका पर सुनवाई

ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले को लेकर सोमवार को डिविजन फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई होगी. 8 नवंबर को सुनवाई की तारीख के दौरान जज के अवकाश पर होने के कारण यह सुनवाई नहीं हो पाई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 14, 2022, 9:33 AM IST

वाराणसी: ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले को लेकर सोमवार को डिविजन फास्ट ट्रैक कोर्ट महेंद्र कुमार पांडेय की अदालत में सुनवाई होगी. 8 नवंबर को सुनवाई की तिथि के दौरान जज के अवकाश पर होने के कारण यह सुनवाई नहीं हो पाई थी और आज की तारीख मुकर्रर की गई थी.

फास्ट ट्रैक कोर्ट में शिवलिंग की पूजा करने की याचिका को लेकर किरण सिंह की तरफ से अपील की गई है. इस पर सुनवाई होनी है. दरअसल, ज्ञानवापी परिसर में कमीशन सर्वे के दौरान कथित शिवलिंग मिलने के मामले में विश्व वैदिक सनातन संघ की तरफ से किरण सिंह ने एक याचिका दायर की है. सिविल जज सीनियर डिविजन के फास्ट ट्रैक कोर्ट में 3 मुख्य मांगों के साथ यह याचिका दायर की गई थी.

इसमें स्वयंभू ज्योतिर्लिंग भगवान विश्वेश्वर की प्रार्थना तत्काल शुरू करने की अनुमति देने, ज्ञानवापी परिसर को हिंदुओं को सौंपने और मुस्लिम समुदाय का ज्ञानवापी परिसर में प्रवेश रोकने की मांग की गई थी. इस मामले में प्रतिवादी पक्ष की तरफ से फैसला सुनने योग्य न मानते हुए कोर्ट से इस याचिका को निरस्त करने की मांग की गई थी. इसे लेकर कोर्ट को आज 7 रूल 11 यानी मामला सुनने योग्य है या नहीं इस पर अपना आदेश देना था. माना जा रहा है कि कोर्ट आज इसपर अपना आदेश सुना सकता है.

यह भी पढ़ें:काशी विश्वनाथ धाम में पकड़े गए 3 संदिग्ध, खुफिया विभाग कर रहा पूछताछ

ABOUT THE AUTHOR

...view details