वाराणसी: ज्ञानवापी मामले से जुड़े 5 मुकदमों की पॉवर ऑफ अटॉर्नी विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह विसेन के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपने की घोषणा के बाद सोमवार को उन्होंने एक और घोषणा की. उन्होंने कहा कि विश्व वैदिक सनातन संघ और अपने परिवार के सभी सदस्यों के बैंक खाते में 31 अक्टूबर 2022 तक जमा पूरा पैसा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप देंगे.
जितेंद्र सिंह विसेन ने बताया कि ज्ञानवापी से संबंधित 5 मुकदमों की पावर ऑफ अटॉर्नी महाराज योगी आदित्यनाथ को देने का हमने निर्णय लिया था. उसकी कागजी कार्यवाही 15 नवंबर तक पूरी कर लेंगे. उसके साथ ही विश्व वैदिक सनातन संघ और उनके परिवार के सभी सदस्यों के बैंक खाते में 31 अक्टूबर 2022 तक जमा संपूर्ण धनराशि भी पूरे विवरण के साथ सीएम योगी को सौंपी जाएगी. धनराशि सौंपने के साथ ही जब से अकाउंट खुले हैं, तब से लेकर अब तक की बैंक स्टेटमेंट भी महाराज जी को सौंपी जाएगी.