दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ज्ञानवापी मामला: वकील कमिश्नर बदलने की याचिका पर 10 मई को होगा फैसला - अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी

श्री काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी नियमित दर्शन प्रकरण में वकील कमिश्नर को बदलने के मामले में कोर्ट ने कल यानि 10 मई की तिथि कार्यवाही के लिए की मुकर्रर की है.

etv bharat
Gyanvapi Masjid Case Hearing today

By

Published : May 9, 2022, 7:30 AM IST

Updated : May 9, 2022, 4:56 PM IST

वाराणसी:श्री काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी नियमित दर्शन प्रकरण में वकील कमिश्नर को बदलने के मामले में कोर्ट ने कल यानि 10 मई की तिथि कार्यवाही के लिए की मुकर्रर की है. लगभग 2 घंटे चली बहस के बाद हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षकारों की तरफ से अपनी बातें माननीय न्यायालय के सामने रखी. इसके बाद कोर्ट ने 10 मई को सभी मामले में बहस पूरी करते हुए कार्यवाही के लिए तिथि निर्धारित की है.

उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता आयुक्त को बदलने की मांग को लेकर अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से अदालत में अर्जी दायर की गई थी. इस पर सुनवाई करते हुए सिविल जज (सीनियर डिवीजन) रवि कुमार दिवाकर ने वादी पक्ष और अधिवक्ता आयुक्त से आपत्ति मांगी है. अदालत ने कमेटी की अर्जी पर अगली सुनवाई के लिए 9 मई की तारीख तय की थी.

वहीं, कोर्ट में सुनवाई में शामिल होने पहुंचे विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह विसेन ने कहा कि अंजुमन इंतेज़ामिया मसाजिद कमेटी ने एडवोकेट कमीशन के ऊपर एलिगेशन लगाए हैं. विसे ने कहा कि 'हम उसका जवाब देने के लिए आये हैं. दूसरा मुकदमा नंबर 350/21 जिसमें मैं खुद याची हूं, जिसमे मेरे संगठन और संगठन के बाहर के कई वादी हैं. उस मुदकमे से हम अपने आप को विड्रा कर रहे हैं. उस मुक़दमे में अब हम फ्रेश सूट फ़ाइल करेंगे. साथ ही ज्ञानवापी से सम्बंधित और एक लाट भैरव से सम्बंधित मुकदमें में विश्व वैदिक सनातन संघ के सारे पदाधिकारियों में से कुछ को लेकर सबकी तरफ से एक दो दिन में विड्रा होकर नया केस फाइल होगा. अब केस विश्व वैदिक सनातन संघ की यूथ विंग हिन्दू राष्ट्र पुनर्स्थापना संघ की तरफ से किया जाएगा.'

ये भी पढ़ें- गोव‍िंदा ने की सीएम योगी की तारीफ, कहा- UP में व्यापारियों और फ‍िल्म इंडस्ट्री के लिए बेहतर माहौल

वहीं, राखी सिंह द्वारा इस मुकदमें से विड्रा करने की बात पर उन्होंने कहा कि 'यह गलत सूचना है और मेरा, राखी सिंह का या मेरे वकील का ऐसा कोई बयान नहीं है. कुछ लोगों ने अपनी तरफ से ऐसा किया है. राखी सिंह का नाम लेकर इसलिए किया है कि देश विरोधी शक्तियां मेरे विरुद्ध षड्यंत्र रच रहीं हैं. विश्व वैदिक सनातन संघ के खिलाफ षड्यंत्र रच रही हैं.' जितेंद्र सिंह बिसेन ने कहा कि 'इस सम्बन्ध में अलग-अलग बयान लेकर तोड़-मरोड़ के प्रस्तुत किया गया है. ताकि देश का माहौल बिगड़े. राखी सिंह विश्व सनातन संघ की फाउंडर मेंबर हैं. इस नाते भी उनका दायित्व है कि वो केस से बाहर नहीं जा सकती.' जितेंद्र सिंह बिसेन ने याचिका वापसी लेने की खबर पर कहा कि 'मैं शासन-प्रशासन से आग्रह करूंगा ये पता लगाए कि मुझे बदनाम करने के लिए ये अफवाह किसने फैलाई.' उन्होंने कहा कि वह प्रेस कांफ्रेंस मेरे संज्ञान में नहीं थी.उस कांफ्रेंस में हमारे अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी बिना हमें बताये गए थे. इस पर हमने उन्हें आज तत्काल प्रभाव से अपने सभी केसों से निलंबित करते हैं.

गौरतलब है कि मुस्लिम पक्ष के विरोध, बहिष्कार और हंगामे के बीच शनिवार को दूसरे दिन ज्ञानवापी परिसर में वीडियोग्राफी और सर्वे का काम रोकना पड़ा. परिसर पहुंचे अधिवक्ता आयुक्त और सर्वे टीम के अन्य सदस्यों को परिसर स्थित मस्जिद में प्रवेश नहीं करने दिया गया. टीम बीच में ही काम रोककर बाहर आ गई. यह कार्रवाई 9 मई तक के लिए टाली गई थी.

वादी पक्ष के पैरोकार सोहनलाल आर्य ने कहा कि कोर्ट ने स्पष्ट आदेश दिया था, लेकिन उसका पालन नहीं हुआ. सर्वे के लिए हमें वहां तक पहुंचने ही नहीं दिया गया. शनिवार मुस्लिम पक्ष के लोग परिसर के अंदर मस्जिद के दरवाजे पर आकर खड़े हो गए. इस वजह से सर्वे का काम रोक दिया गया. दूसरी ओर, मुस्लिम पक्ष के वकील एखलाक अहमद ने कहा कि हमारी आपत्ति पर सोमवार को कोर्ट में सुनवाई होगी. इसलिए फिलहाल हम सर्वे में शामिल नहीं हो रहे हैं. अधिवक्ता आयुक्त को हमने इसकी जानकारी दे दी है. एक पक्ष के शामिल न होने के कारण सर्वे रोका गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 9, 2022, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details