वाराणसी :ज्ञानवापी परिसर में 2 दिन बाद शनिवार को फिर से एएसआई सर्वे की कार्रवाई शुरू हुई. शुक्रवार को वाराणसी जिला न्यायालय की तरफ से सर्वे के लिए 8 सप्ताह की जगह चार सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया गया. इसके लिखित आदेश न होने पर मुस्लिम पक्ष ने विरोध किया था. टीम को अंदर नहीं जाने दिया था. इससे शुक्रवार को सर्वे नहीं हो पाया था. गुरुवार की दोपहर बाद से ही सर्वे का काम रुका हुआ था.
छह अक्टूबर को सौंपी जानी है रिपोर्ट :मुस्लिम पक्ष का कहना था कि 2 सितंबर को ही कोर्ट के आदेश के मुताबिक कार्रवाई का समय पूर्ण हो चुका है. जब तक कोर्ट आगे कार्रवाई जारी रखने का आदेश नहीं देता तब तक कार्रवाई शुरू नहीं करने दी जाएगी. इसकी वजह के सर्वे नहीं हो पा रहा था. कोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार को पुनः कार्रवाई शुरू हुई. टीम अंदर सुबह 8:00 बजे दाखिल हुई. शाम 5:00 बजे तक सर्वे चलेगा. टीम को 6 अक्टूबर तक एएसआई को अपनी रिपोर्ट सौंपनी है.
एएसआई ने सर्वे के लिए मांगा था अतिरिक्त समय :21 जुलाई को वाराणसी जिला न्यायालय के आदेश के बाद 24 जुलाई से सर्वे की कार्रवाई की शुरुआत हुई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सर्वे की कार्रवाई दोपहर बाद रोकनी पड़ी थी. 3 अगस्त को हाईकोर्ट के आदेश के बाद 4 अगस्त से सर्वे शुरू हुआ. एएसआई टीम की तरफ से 4 सप्ताह का समय मांगा गया था. कोर्ट ने 2 सितंबर तक रिपोर्ट फाइल करने के आदेश दिए थे, लेकिन कार्य पूर्ण न होने की वजह से एएसआई ने 2 सितंबर को एप्लीकेशन देकर 8 सप्ताह का अतिरिक्त वक्त कोर्ट से मांगा था. कोर्ट ने कल सुनवाई करते हुए 8 सप्ताह की जगह 4 सप्ताह का वक्त टीम को दिया. 6 अक्टूबर को रिपोर्ट सबमिट करने का आदेश दिया गया है.