ग्वालियर : टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम जबरदस्त प्रदर्शन के साथ आगे बढ़ रही है. इस हॉकी टीम में शामिल तीन खिलाड़ियों ने ग्वालियर की राज्य महिला हॉकी अकादमी से ट्रेनिंग ली है. यहीं से हॉकी की बारीकियां सीखी हैं. यह खिलाड़ी सुशीला चानू, मोनिका और रीना खोखर हैं.
अकादमी की ये खिलाड़ी सुर्खियों में
इसके साथ ही वंदना कटारिया ने भोपाल में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में ट्रेनिंग ली है. यह सभी मिडफील्ड की बेहतरीन खिलाड़ी हैं. ऐसे में ईटीवी भारत ने इन खिलाड़ियों के कोच परमजीत सिंह के साथ-साथ उन चार खिलाड़ियों से भी चर्चा की, जो इन चारों ओलंपिक खिलाड़ियों के साथ खेले हैं. मालूम हो कि भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में अपना कब्जा कर चुकी है, लेकिन इस समय मध्यप्रदेश में चार खिलाड़ी सबसे ज्यादा चर्चा में हैं, जिसमें सुशीला चानू, मोनिका, रीना खोखर और वंदना कटारिया शामिल है.
- मोनिका मलिक
मोनिका बेहतरीन मिडफील्डर खिलाड़ी हैं. मोनिका ने 2010 से लेकर 2012 तक प्रदेश राज्य महिला हॉकी अकादमी ग्वालियर में ट्रेंनिंग ली है. मोनिका मूलतः चंडीगढ़ की रहने वाली हैं, और वर्तमान में सेंट्रल रेलवे मुंबई में टीसी हैं. मोनिका बेहद साधारण परिवार से आती हैं और इनके परिवार में कोई भी खेल से जुड़ा नहीं है. इसके बावजूद भी मोनिका ने कठोर मेहनत और लगन के साथ यह मुकाम हासिल किया है. - सुशीला चानू
सुशीला चानू ने भी राज्य महिला हॉकी अकादमी ग्वालियर में 2006 से लेकर 2011 तक ट्रेनिंग ली है. सुशीला मणिपुर की रहने वाली हैं. सुशीला ने मध्य प्रदेश के लिए 2011 में लास्ट नेशनल गेम खेला था और रांची में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. वर्तमान में सेंट्रल रेलवे मुंबई में टीसी हैं. बताया गया कि वह 13 साल की उम्र में यहां खेलने के लिए आई थीं. उन्हें मिडफील्ड पोजीशन पर खेलने का काफी शौक है और इसी शौक को पहचान कर उन्हें मिडफील्ड के लिए प्रशिक्षित किया गया.
- रीना खोखर