दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बदमाशों ने बेटी को गन प्वाइंट पर लिया तो दुर्गा बन गई मां, भागने को मजबूर हो गए चेन स्नेचर - ग्वालियर पुलिस

ग्वालियर में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है. सरेआम महिला को गन प्वाइंट पर लेकर चेन लूटने की कोशिश की गई, तो महिला ने समझदारी से बदमाशों का सामना किया. महिला ने बदमाशों पर पत्थरों की बारिश कर दी, जिससे बदमाश भाग खड़े हुए.

gwalior woman attack on miscreant
ग्वालियर में महिला की बहादुरी

By

Published : May 16, 2022, 6:18 PM IST

ग्वालियर।शहर के मुरार थाना क्षेत्र के जडे़रुआ बांध के पास पार्क में घूमने जा रही महिला के साथ बदमाशों ने लूटपाट की कोशिश की. हेलमेट पहने दो बदमाशों ने महिला काजल तोमर को अपने गन प्वाइंट पर ले लिया और उसकी चेन खींचने की कोशिश की, लेकिन महिला हथियार पकड़े बदमाशों के सामने जरा भी विचलित नहीं हुई. जब महिला ने चेन और मोबाइल देने से इनकार किया तो लुटेरों ने उसकी 2 साल की बेटी श्रृव्या को गन प्वाइंट पर ले लिया. इतने सबकुछ होने के बावजूद भी महिला ने हिम्मत दिखाई और लुटेरों को बैरंग वापस लौटा दिया. (chain snatcher in gwalior)

ग्वालियर में महिला की बहादुरी

महिला ने बदमाशों को मारे पत्थरः बदमाशों को लगा था कि बेटी की जान को खतरे में देख उसकी मां अपनी सोने की चेन और मोबाइल सहित कीमती सामान उनके हवाले कर देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. काजल ने अपनी सोने की चैन को निकालकर कुछ दूर झाड़ियों में फेंक दिया. उसे उठाने के लिए बदमाश जैसे ही मुड़ा वैसे ही काजल ने पत्थर से उस पर हमला बोल दिया. पत्थर बदमाश की हथेली पर लगा, जिससे उसका देसी तमंचा वहीं गिर गया. जिसके बाद महिला और उसकी बच्ची को गन प्वाइंट पर लेने वाला बदमाश वहां से भागने की कोशिश करने लगा. (gwalior woman attack on miscreant)

महिला की हिम्मत देख भागे बदमाशः घटना के दौरान बाइक सवार दूसरा बदमाश गाड़ी स्टार्ट करके खड़ा रहा, जबकि गन प्वाइंट पर लेने वाला बदमाश भागने लगा. महिला ने एक बार फिर पत्थर उठाकर बदमाश को मारा. बदमाश कुछ दूर भागने के बाद वापस लौटा और कट्टा उठाकर वापस महिला को डराने लगा. महिला तब तक और अधिक हिम्मत बटोर चुकी थी. उसने बदमाशों पर लगातार पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. इससे घबराकर दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर वहां से भाग निकले. हालांकि दोनों बदमाश हेलमेट पहने हुए थे जिससे उनकी पहचान नहीं हो पाई बै. (gwalior police investigation)

मुरैना: बस स्टैड पर महिला के गले से बदमाशों ने लूटी चेन

पुलिस CCTV फुटेज खंगालने में जुटी:घटना मुरार थाना क्षेत्र के जड़ेरुआ कला बांध के पास की है. इस पूरे मामले परमहाराजपुरा थाने के CSP रवि भदौरिया का कहना है कि-

पुलिस आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है. जल्द ही बदमाशों का पता लगा लिया जाएगा. बदमाशों को गिरफ्तार कर उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.इस मामले में मुरार पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ लूट की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है.

रवि भदौरिया, सीएसपी, थाना महाराजपुरा

एडिशनल एसपी के ऑफिस में तैनात है महिला का पति: बदमाशों के आगे दुर्गा बनी महिला, काजल के पति सचिन तोमर एडिशनल एसपी मृखाखी डेका के ऑफिस में तैनात हैं. सचिन तोमर महाराजपुरा थाना क्षेत्र के बीपी सिटी में रहते हैं. महिला ने बताया कि उसकी बच्ची को गन प्वाइंट पर लेने से वह आक्रामक हो गई थी और बदमाशों को उसने ललकार दिया. बगैर किसी परवाह के उन्होंने चेन दूर फेंकी और जैसे ही लुटेरा वापस मुड़ा तो पत्थर से उसपर हमला कर दिया जिससे घबरा कर बदमाश वहां से भाग निकले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details