ग्वालियर। प्रसिद्ध सूफी गायक एवं भाजपा सांसद हंस राज हंस ग्वालियर पहुंचे. (Hans Raj Hans Visit Gwalior ) इस दौरान राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि, वो एक पार्टी के प्रमुख हैं. राजनीति में उन्हें लंबा समय हो गया अब समझादारी होनी चाहिए. भाजपा सांसद ने पाकिस्तान की विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को पाकिस्तान का पप्पू करार देते हुए शहरुख की फिल्म पठान को लेकर कहा कि, भगवा रंग संतों पर ही अच्छा लगता है.
राहुल गांधी पर कसा तंज:राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़े सवाल पर भाजपा सांसद हंस राज हंस ने कहा कि, राहुल गांधी बहुत अच्छा बंदा है. मेरी तरह उसे भी पॉलिटिक्स नहीं आती, लेकिन जब आप एक पार्टी के हेड हैं और आपको लंबा समय हो गया है अब तो मैच्योर हो जाना चाहिए.पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर की गई अशोभनीय टिप्पणी को लेकर सांसद हंस राज हंस ने कहा कि, बिलावल वहां का पप्पू है. पप्पुओं को सीरियसली हम लेते नहीं हैं. बेअदब- बदनसीब..जिसकी अपनी इज्जत है. वह बहुत सोच-समझकर बोलता है. उसके नाना भुट्टो साहब मोदी जी को सेल्यूट करते हैं, उसे उनसे कुछ सीखना चाहिए.