दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Gwalior Suicide News: IITTM हॉस्टल में हरियाणा की छात्रा ने किया सुसाइड, पुलिस को इस बात का संदेह - एमपी न्यूज

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में IITTM के हॉस्टल में देर रात एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. छात्रा हरियाणा की रहने वाली थी. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Gwalior Suicide News
हॉस्टल में हरियाणा की छात्रा ने किया सुसाइड

By

Published : Jun 8, 2023, 3:17 PM IST

Updated : Jun 8, 2023, 3:29 PM IST

हॉस्टल में हरियाणा की छात्रा ने किया सुसाइड

ग्वालियर।देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान IITTM (भारतीय यात्रा एवं पर्यटन संस्थान) के हॉस्टल में एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. इस घटना की सूचना मिलने पर संस्थान में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद प्रबंधन के अधिकारी और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने मृतक छात्रा के शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया है और मामले की विवेचना शुरू कर दी है. वहीं मामले में पुलिस ने प्रेम प्रसंग की आशंका जताई है.

काफी देर से गायब थी छात्रा:जानकारी के अनुसार गोविंदपुरी मार्ग पर स्थित IITTM में देर रात हॉस्टल में रहने वाली सेकेंड ईयर की स्टूडेंट महक यादव शाम से लड़कियों के साथ नजर नहीं आ रही थी. इसके बाद गर्ल्स और बॉयज इकट्ठे होकर उंसके रूम पर पहुंचे कि कहीं वह बीमार तो नहीं है, क्योंकि वह कॉल भी रिसीव नहीं कर रही थी. जब स्टूडेंट्स ने कमरे पर देखा तो वह अंदर से बन्द था और कुंडी खटखटाने पर भी जवाब नहीं मिला तो बच्चों को घबराहट हुई.

हरियाणा की रहने वाली है महक: हॉस्टल वार्डन सहित सभी अधिकारियों और पुलिस को भी सूचना दी. विवि थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दरवाजा तोड़ा गया. जहां छात्रा मृत अवस्था में मिली. घटना की जांच के लिए एफएसएल की टीम भी मौके पर बुलाई गई, जिसने घटनास्थल यानी की कमरे की बारीकी से छानबीन की और नमूने लिए. मृतका का नाम महक यादव था और वह हरियाणा की रहने वाली था. उसने पिछले साल ही संस्थान में दाखिला लिया था और सेकेंड ईयर की छात्रा थी.

कुछ खबर यहां पढ़ें

मंगल रहा अमंगलः शिवपुरी के दो थाना क्षेत्रों में दो युवकों ने किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस

Indore Crime News: युवाओं में सुसाइड के बढ़ते मामले, खेल समझ मौत को लगा रहे गले

Jhabua Doctor Suicide महिला डॉक्टर का शव घर में मिला, फोन से पुलिस सॉल्व कर रही मौत की मिस्ट्री

प्रेम प्रसंग की आशंका: छात्रा के सुसाइड के मामले में पुलिस ने प्रेम प्रसंग की आशंका जताई है. इस मामले को लेकर सीएसपी विजय भदोरिया ने बताया है कि हॉस्टल के रूम में छात्रा ने सुसाइड किया है, वह शाम के वक्त से ही गायब थी. उसके बाद जब यह छात्रा दिखाई नहीं दी तो सभी हॉस्टल के छात्र और छात्राओं ने इसकी तलाश की तो कमरे में अंदर से कुंडी लगी थी. दरवाजा तोड़ने पर छात्रा का शव मिला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Jun 8, 2023, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details