ग्वालियर। इस समय पूरे मध्यप्रदेश में सिंधिया परिवार के मुखिया केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की राजनीति कदम-कदम पर बदलती जा रही है. यही वजह है कि वो सिंधिया परिवार जो कभी वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल पर नहीं चढ़ा, वह लगातार वहां पहुंच कर उनको नमन कर रहा है और आज ऐसा ही दूसरी बार देखने को मिला. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दूसरी बार वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई के समाधि स्थल पहुंचे जहां उन्होंने झंडा वंदन किया.
लक्ष्मीबाई को लेकर सिंधिया परिवार पर लगते रहे हैं गद्दारी के आरोप:पूरे देश भर में यह सभी जानते हैं की वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई को लेकर सिंधिया परिवार पर हमेशा गद्दारी के आरोप लगते रहे हैं और यही कारण है कि बीजेपी के कई ऐसे कट्टर हिंदूवादी नेता हैं जो सिंधिया परिवार को गद्दार बताते आए हैं. यही कारण है कि आज तक सिंधिया परिवार ने वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की समाधि की तहलीज को नहीं छुआ था, लेकिन अब बीजेपी में आने के बाद सिंधिया परिवार के मुखिया केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर पहुंच कर सबको चौंका रहे हैं.
सिंधिया ग्वालियर लोकसभा सीट से लड़ सकते हैं चुनाव: लगातार सिंधिया परिवार के बदलते राजनीतिक परिदृश्य को लेकर वरिष्ठ पत्रकार देव श्रीमाली जी बताते हैं कि- " यह सही है कि सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद लगातार अब उनके परिवार की राजनीति बदलती जा रही है. बीजेपी में आने के बाद पहली बार देखने को मिल रहा है कि सिंधिया दो बार रानी लक्ष्मी बाई के समाधि स्थल पर पहुंचे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि सिंधिया परिवार पर हमेशा गद्दारी के आरोप लगते रहे हैं आरोप से परिवार काफी आहत भी है ऐसे में अब हिंदुत्व वाली पार्टी यानी बीजेपी में शामिल होने के बाद सिंधिया इस गद्दारी के दागों को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं. यही कारण है कि बार-बार और समाधि स्थल पर पहुंच कर वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई को पुष्पांजलि अर्पित कर रहे हैं." वरिष्ठ पत्रकार देव श्रीमाली ने बताया कि संभावना जताई जा रही है कि अबकी बार सिंधिया ग्वालियर लोकसभा से चुनाव लड़ सकते हैं ऐसे में उन्हें सबको साथ लेकर चलना होगा.