MP: ग्वालियर में IAS का पालतू कुत्ता हुआ लापता, शहर में लगे पोस्टर, तलाश में जुटा पुलिस महकमा
ग्वालियर में एक IAS अधिकारी का पालतू कुत्ता गायब हो गया है. जिसके बाद IAS ने पूरे शहर में उसकी तलाशी के लिए पोस्टर लगा दिए. कुत्ते का पता बनाने वाले को इनाम भी दिया जाएगा. कुत्ते की खोज वाले पोस्टर के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है.
ग्वालियर में IAS का पालतू कुत्ता हुआ लापता
By
Published : Apr 3, 2023, 6:28 PM IST
ग्वालियर।मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गुमशुदगी के लिए लगे एक पोस्टर को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं. यह पोस्टर किसी व्यक्ति की खोज के लिए नहीं लगा है, नहीं बल्कि एक पालतू कुत्ते की तलाश के लिए लगा है. दरअसल ग्वालियर के बिलौआ क्षेत्र से एक IAS अफसर राहुल द्विवेदी का पालतू कुत्ता लापता हो गया है. 3 दिन बीत जाने के बाद भी कुत्ते का कोई पता नहीं चल सका है. पुलिस दिन रात कुत्ते को ढूंढ़ने में जुटी हुई है.
शहर में लगे पोस्टर
कुत्ता गायब होने से मचा हडकंप:बता दें कि कुत्ता उस वक्त भागा जब 2 कुत्तों को कार से भोपाल से दिल्ली ले जाया जा रहा था. यह कुत्ते IAS राहुल द्विवेदी के है. कार में सवार लोगों ने खाना खाने के लिए ग्वालियर के बिलौआ इलाके में एक ढाबे पर कार को रोका और खाना खाने के लिए बैठ गए. इस बीच अचानक दोनों डॉग चेन छुड़ाकर भाग निकले. एक कुत्ते को तो स्टाफ के लोगों ने पकड़ लिया, जबकि एक उनकी आंखों से ओझल हो गया. IAS का कुत्ता गायब होने से हडकंप मच गया. जिसके बाद कुत्ते की तलाशी के लिए शहर भर में पोस्टर चिपकाए गए हैं.
पता बताने वाले को इनाम: लापता कुत्ता IAS अफसर राहुल द्विवेदी का बहुत खास है. राहुल अभी दिल्ली में पदस्थ हैं और वे मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस अफसर अनय द्विवेदी के भाई बताए जा रहे हैं. अनय द्विवेदी ग्वालियर नगर निगम के आयुक्त रह चुके हैं. कुत्ते की तलाशी के लिए शहर में पोस्टर भी लगाए गए हैं. पता बताने वाले को उचित इनाम देने का ऐलान किया गया है. वहीं कुत्ते की खोज वाले पोस्टर के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स का दौर चल पड़ा है. यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर मजे ले रहे हैं.
कुत्ते को खोजने के लिए अभियान:IAS अफसर राहुल द्विवेदी के कुत्ते की तलाश के लिए पुलिस 3 दिन से पसीना बहा रही है. लेकिन उसकी कोई खबर नहीं लगी है. ग्वालियर पुलिस, ग्वालियर चिड़ियाघर के कर्मचारियों के साथ कुत्ते को तलाश करने में जुटी हुई है. साथ ही आसपास के ढाबों पर गुमशुदगी के पोस्टर भी लगवा दिए हैं. डबरा के अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी (SDOP) विवेक शर्मा के मुताबिक, '' IAS राहुल द्विवेदी के 2 खास कुत्तों को दिल्ली ले जाया जा रहा था. बिलौआ इलाके में ढाबे पर स्टाफ के लोग खाना खाने के लिए कार से उतरे, जब वह वापस आए तो दोनों कुत्ते गायब थे. एक कुत्ते को एक किलोमीटर पीछा कर पकड़ लिया लेकिन दूसरा कुत्ता लापता हो गया. इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है और आसपास के रेस्तरां और दुकानों को सूचित कर दिया गया है. कुत्ते का पता बताने वाले को उचित इनाम भी दिया जाएगा.''