दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Gwalior News: हैदराबाद पुलिस ने ग्वालियर से आरोपी को किया गिफ्तार, 20 लाख के फ्रॉड का मामला, स्थानीय लोगों ने टीम का किया घेराव

एमपी के ग्वालियर जिले से हैदराबाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया है. जिसकी तलाश जारी है. आरोपी के खिलाफ 20 लाख के फ्राड का मामला तेलंगाना के साहिबाबाद थाने में दर्ज है.

Gwalior Crime News
हैदराबाद पुलिस ने ग्वालियर से आरोपी को किया गिफ्तार

By

Published : Jun 28, 2023, 7:28 PM IST

हैदराबाद पुलिस ने ग्वालियर से आरोपी को किया गिफ्तार

ग्वालियर। एमपी के ग्वालियर में तेलंगाना पुलिस ने मरीमाता महल गांव इलाके में एक युवक को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है. तेलंगाना पुलिस सादा कपड़ों में थी, लिहाजा स्थानीय लोगों ने कार सवार को किसी अपह्रता गिरोह का सदस्य समझा और उन्होंने हैदराबाद पुलिस की गाड़ी को घेर लिया. हंगामा होने के बाद पड़ाव पुलिस को मौके पर बुलाया गया. तब कहीं आरोपी युवक इंदर सिंह लोधी को थाने लाया गया. आरोप है कि इंदर सिंह लोधी ने अपने साथी अशोक झा के साथ मिलकर एटीएम में पैसे भरने वाली एजेंसी में काम कर करीब 20 लाख रुपए का चूना एसआईएस कंपनी को लगाया है. दोनों के खिलाफ तेलंगाना के साहिबाबाद पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज है.

ठगी के बाद ग्वालियर में रह रहे थे आरोपी: पड़ाव पुलिस ने पूछताछ की और औपचारिकता पूरी करने के बाद इंदर सिंह लोधी को तेलंगाना पुलिस के हवाले कर दिया है. पता चला है कि ठगी की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी आराम से ग्वालियर में रह रहे थे. हैदराबाद की साइबर सेल पुलिस इन युवकों को पकड़ने के लिए ग्वालियर में दबिश देने पहुंची. इस दौरान आरोपियों के रिश्तेदारों ने हैदराबाद पुलिस का विरोध कर दिया. हैदराबाद पुलिस का कहना है कि आरोपी इंदर सिंह लोधी के फर्जी दस्तावेजों पर उसका दोस्त अशोक झा हैदराबाद की एटीएम मशीनों में कैश ट्रांजैक्शन करने वाली कंपनी एसआईएस में कैश डिपॉजिट करने का काम करता था, लेकिन उसने कंपनी में जो दस्तावेज लगाए थे, वे दस्तावेज शिवपुरी जिले के युवक इंदर सिंह लोधी के थे.

यहां पढ़ें...

तेलंगाना पुलिस ने ग्वालियर से आरोपी को किया गिरफ्तार: अशोक झा पकड़े गए इंदर सिंह का दोस्त है. दोनों शिवपुरी जिले के रहने वाले हैं. दोनों ने मिलीभगत करके कंपनी को 20 लाख से अधिक की चपत लगाई है. हैदराबाद की एसआईएस कंपनी ने इसकी शिकायत हैदराबाद पुलिस के साहिबाबाद जिले की गड़चिबौली पुलिस से की थी. हैदराबाद पुलिस आरोपियों की तलाश करते हुए ग्वालियर के पड़ाव थाना इलाके के महलगांव मरीमाता इलाके में पहुंची. यहां जब हैदराबाद पुलिस मामले में लिप्त आरोपी इंदर सिंह लोधी को गिरफ्तार कर रही थी. तभी उसके परिजनों ने पुलिस से झगड़ा करना शुरू कर दिया. इसके बाद तत्काल डायल हंड्रेड पर हैदराबाद पुलिस के जवानों ने सूचना दी. मौके पर पहुंची पड़ाव पुलिस की मदद से ठगी के आरोपी इंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया. हालांकि उसका साथी अशोक झा अभी भी फरार है, इसकी तलाश तेलंगाना पुलिस कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details