ग्वालियर। शहर में एक 16 साल की नाबालिग लड़की के ऑनलाइन गेम खेलने की आदत ने अब पूरे परिवार को मुश्किल में डाल दिया है. जानकारी के अनुसार फ्री फायर गेम खेलने के दौरान नाबालिक लड़की की दोस्ती एक लड़के से हुई. उसके बाद आरोपी लड़के (Gwalior blackmailer Gamer) ने नाबालिक लड़की के अश्लील फोटो और वीडियो बनाए. इन वीडियो को लड़की के पिता को भेजकर युवक उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है. लड़की को भी अपहरण करने की धमकी दे रहा है. आरोपी युवक की धमकी और ब्लैकमेल किए जाने से परेशान पिता ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.
पढ़ाई के लिए मिला फोन लगी गेम की लत: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश दंडोतिया ने बताया है कि शहर के जनकगंज में रहने वाली 16 साल की लड़की को उसके पिता ने एक मोबाइल दिलाया था, ताकि वह कोरोना काल मे पढ़ाई कर सके. लड़की पढ़ाई के साथ-साथ ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेलने लगी और इसी दौरान एक युवक सनी उर्फ एचआर से दोस्ती हुई और गेम्स के जरिए दोनों में बातचीत होने लगी. इसी दौरान उन्होंने प्यार का इजहार भी कर दिया.