जलपाईगुड़ी (प. बंगाल) : पश्चिम बंगाल में बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 45 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. दरअसल, प. बंगाल के जलपाईगुड़ी में गुरुवार को बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के 12 कोच पटरी से उतर गए थे. इनमें से कुछ पलट भी गए थे. घायलों में 7 लोग NBMCH, 7 मेनगरी आरएच और 28 को जलपाईगुड़ी एसएसएच अस्पताल में भर्ती किया गया है. रेल मंत्री वैष्णव खुद मौके पर जा रहे हैं. रेल मंत्रालय ने मुआवजे (jalpaiguri accident rail ministry ex gratia) का एलान किया है.
जलपाईगुड़ी रेल हादसे के संबंध में समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया है कि हादसे में 45 से अधिक लोगों के घायल होने की आशंका है. बता दें कि घायलों की संख्या के बारे में अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं जारी किया गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
गुवाहाटी बीकानेर एक्सप्रेस हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का ट्वीट पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात कर हादसे के संबंध में पूरी जानकारी ली है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा की उनकी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं.
इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी हादसे पर दुख जताया. ममता ने कहा कि घायलों का जल्द से जल्द इलाज हो, प्रशासन यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा है. ममता ने कहा कि राज्य मुख्यालय से हालात पर करीबी नजर रखी जा रही है.
गुवाहाटी बीकानेर एक्सप्रेस हादसे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ट्वीट रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी जलपाईगुड़ी रेल हादसे पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि नॉर्थ बंगाल रेल हादसे में लोगों की मौत हृदयविदारक है. उन्होंने लिखा कि उनकी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. रक्षा मंत्री ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की.
गुवाहाटी बीकानेर एक्सप्रेस हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का ट्वीट जलपाईगुड़ी में राहत और बचाव कार्य की निगरानी
इससे पहले रेल मंत्री वैष्णव ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने पीएम मोदी को राहत और बचाव कार्य के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से राहत और बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं.
हेल्पलाइन नंबर जारी
दोमोहानी रेल हादसा जलपाईगुड़ी के मोयनागुरी में हुआ. (train accident Moynaguri Area Jalpaiguri) ट्रेन की बोगियों के पटरी (train coaches derailed) से उतरने के बाद रेलवे के हेल्पलाइन नंबर (Railway Helpline numbers) जारी- 03612731622, 03612731623. रेलवे ने कहा है कि इन दोनों नंबरों पर फोन कर हादसे के बारे में जानकारी ली जा सकती है. न्यू जलपाईगुड़ी में गाड़ी संख्या- 15633 के पटरी से उतरने के मामले में ईस्ट सेंट्रल रेलवे (ईसीआर) ने भी अलग-अलग रेलवे स्टेशनों के हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.
- दानापुर (बिहार) - 06115-232398 ; 07759070004
- सोनपुर (बिहार) - 06158-221645
- नौगछिया (बिहार) - 8252912018
- बरौनी (बिहार) - 8252912043
- खगड़िया (बिहार) -8252912030
- पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (उत्तर प्रदेश) - 02773677 ; 05412-253232
उत्तर बंगाल में हुए रेल हादसे (north Bengal train accident) रेलवे सूत्रों ने बताया कि हादसे के दौरान ट्रेन करीब 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही थी. रेलवे सूत्रों ने कहा कि पटरी से उतरी बोगियां इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं कि घायलों और मृतकों को निकालने में मुश्किलें हो रही हैं.
पश्चिम बंगाल के दोमोहानी में ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे पीएम ने ममता से ली जानकारी
इससे पहले जलपाईगुड़ी रेल हादसे (jalpaiguri train mishap) के संबंध में शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे में करीब 30 लोग घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात कर हादसे की जानकारी ली.
रेल मंत्रालय ने मुआवजे का एलान किया
रेल मंत्रालय के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (rail ministry osd ved prakash) वेद प्रकाश ने बताया है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेंगे. रेल मंत्रालय ने कहा है कि मृतकों के आश्रितों को पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. मामली रूप से जख्मी लोगों को 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने का एलान किया गया है.
पश्चिम बंगाल के दोमोहानी में ट्रेन पटरी से उतरी मौके पर भेजी गई रेलवे एक्सिडेंट रीलिफ ट्रेन
उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी में ट्रेन पटरी से उतरने (north Bengal train accident) के मामले में भारतीय रेलवे ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश (High level Railway Safety inquiry) दिए हैं. भारतीय रेलवे (indian railways) की ओर से जारी बयान के मुताबिक 12 कोच पटरी से उतरे हैं. रेलवे ने कहा है कि मंडल रेल प्रबंधक, (डीआरएम) अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) दोमोहानी रेल हादसे की साइट (domohani rail accident site) पर रवाना हो गए हैं. रेलवे ने कहा है कि जलपाईगुड़ी रेल हादसे के बाद अलीपुरद्वार के डीआरएम मौके पर पहुंचे. (Alipurduar DRM Jalpaiguri train mishap). बयान के मुताबिक रेल अधिकारियों के साथ एक्सिडेंट रीलिफ ट्रेन (accident relief train jalpaiguri) और मेडिकल वैन भी भेजी गई है.
गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस की बोगियां हुईं बेपटरी हादसे में कई लोगों के हताहत होने की आशंका
दोमोहानी हादसे के संबंध में एक यात्री ने कहा कि अचानक झटका लगा और कई डिब्बे पटरी से उतर (Guwahati Bikaner Express derailment) गए. हादसे के तत्काल बाद एक यात्री ने दावा किया कि हादसे में कई लोग हताहत भी हुए हैं. गुवाहाटी बीकानेर एक्सप्रेस की सात बोगियां गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुई हैं. (Guwahati Bikaner Express seven bogies severely damaged). दोमोहानी रेल हादसा (Domohani train derailed) आज शाम करीब पांच बजे हुआ. हादसे के बाद आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कम दृश्यता के बावजूद दोमोहानी में रेस्क्यू ऑपरेशन (domohani rescue operation) चलाया गया.
गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस की बोगियां हुईं बेपटरी नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे का इलाका
आशंका जताई जा रही है कि गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस की बोगियां (Domohani Guwahati Bikaner Express derailed) कम दृश्यता के कारण पटरी से उतरे. ट्रेन नंबर 15633 में ऑन ड्यूटी गार्ड ए के चटर्जी थे. गुवाहाटी- बीकानेर एक्सप्रेस अलीपुरद्वार डिविजन (train derailed in alipurduar division) में बेपटरी हुई है. यह क्षेत्र नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे (north frontier railway) के अंतर्गत आता है.
यह भी पढ़ें-ओडिशा में मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतरे
कहां पटरी से उतरी ट्रेन
जलपाईगुड़ी रेल हादसे (jalpaiguri train derail) की पिन प्वाइंट लोकेशन- न्यू दोमोहानी और न्यू मोयनागुरी (Maynaguri) के बीच ओवरहेट इक्विपमेंट मास्ट 42/5 (New Domohani New Maynaguri at OHE Mast 42/5) है. ट्रेन संख्या 15633 (अप) पटना गुवाहाटी- बीकानेर एक्सप्रेस (Patna Guwahati Bikaner Express derailed) न्यू दोमोहानी स्टेशन से गुरुवार शाम करीब 16.53 बजे रवाना हुई.
(एजेंसी इनपुट)